कोडरमा घाटी में आपस में टकराए तीन ट्रक:नौवां माइल के पास एक ट्रक खाई में गिरा, ड्राइवर-खलासी गंभीर रूप से घायल

कोडरमा घाटी में आपस में टकराए तीन ट्रक:नौवां माइल के पास एक ट्रक खाई में गिरा, ड्राइवर-खलासी गंभीर रूप से घायल
Share Now

रांची-पटना मुख्य मार्ग पर कोडरमा घाटी के नौवां माइल के पास तीन ट्रकों की जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में एक ट्रक खाई में जा गिरी, जिसमें सवार चालक और उपचालक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही कोडरमा पुलिस की पीसीआर वैन मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को खाई से निकाल कर सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। चश्मदीद खलासी बोला- धूल और खराब सड़क बनी वजह घायल उपचालक मोहम्मद कासिम ने बताया कि वे कोलकाता से बख्तियारपुर जा रहे थे। ट्रक में दाल लदी हुई थी। घाटी की ढलान पर आगे चल रही ट्रक के सामने अचानक एक अन्य ट्रक आ गई, जिससे पहले ट्रक ने अचानक ब्रेक मारी और वह सामने से टकरा गई। पीछे चल रही उनकी ट्रक भी अचानक ब्रेक लगाने से बेकाबू हो गई और टक्कर के बाद खाई में गिर गई। इस हादसे में अन्य दो ट्रकों के चालकों और उपचालकों को मामूली चोटें आई हैं। जर्जर सड़क और उड़ती धूल से लगातार बढ़ रहे हादसे कोडरमा घाटी की सड़कें इन दिनों बदहाल स्थिति में हैं। खासकर जेजे कॉलेज से मेघातरी तक एनएच-20 पर सड़कों की हालत बेहद खराब है। गड्ढों और उड़ती धूल के कारण वाहन चालकों को सामने का रास्ता तक साफ नहीं दिखता, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना कई गुना बढ़ गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि धूल और ढलान के कारण घाटी में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। 15 दिन पहले भी गई थी एक जान कोडरमा उपायुक्त ने हाल ही में एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर से उक्त सड़क की मरम्मत के लिए बात की थी और जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए थे, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। हादसे की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल उठने लगे हैं। गौरतलब है कि लगभग 15 दिन पहले भी इसी एनएच पर बने गड्ढे में गिरने से एक महिला की मौत हो गई थी, जो झुमरीतिलैया से इलाज के लिए सदर अस्पताल जा रही थी।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *