कैमूर के मोहनिया थाना क्षेत्र के मुजान गांव में मंगलवार को एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान मुजान गांव निवासी लाल बाबू मुसहर की 20 वर्षीय पत्नी आरती कुमारी के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। झाग और पीले तलवे से जहर की आशंका सूचना पाकर मोहनिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने पाया कि महिला के नाक से झाग और मुंह से लार निकल रही थी। उसके पैरों और हथेलियों के तलवे पीले पड़े थे। इन लक्षणों के आधार पर पुलिस ने आशंका जताई कि मौत का कारण ज़हर हो सकता है। पुलिस ने आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद शव को सदर अस्पताल, भभुआ पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। अधिकारियों का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारण की पुष्टि हो सकेगी। मायके पक्ष का आरोप – “जहर देकर की गई हत्या” घटना की खबर पाकर मृतका के मायके पक्ष के लोग ससुराल पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि आरती को ससुराल पक्ष के लोग प्रताड़ित करते थे। मायके पक्ष ने मृतका की सास और पति पर ज़हर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। परिजनों ने मोहनिया थाना में लिखित आवेदन देकर आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने और सख्त कार्रवाई की मांग की है। मोहनिया थाना प्रभारी ने बताया कि आवेदन के आधार पर मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। “पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और घटनास्थल से मिले सबूतों का इंतजार किया जा रहा है। सच्चाई सामने आने पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी,”पुलिस अधिकारी ने कहा। आरती कुमारी की मौत से मुजान गांव में शोक का माहौल है। परिजनों और स्थानीय महिलाओं की आंखों में आंसू हैं। लोग घटना की निंदा करते हुए दोषियों को जल्द सज़ा देने की मांग कर रहे हैं। मोहनिया पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने तक सभी पहलुओं की जांच की जाएगी। शुरुआती साक्ष्य ज़हर सेवन की ओर इशारा कर रहे हैं, लेकिन रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
कैमूर में विवाहिता की मौत, ससुराल पर हत्या का आरोप:मायके पक्ष ने पति और सास पर जहर देकर मारने का आरोप लगाया
