कैमूर में शुक्रवार शाम हाटा स्थित सतौना नहर के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में 50 वर्षीय गांगी देवी की मौत हो गई। हादसे में उनके पति 55 वर्षीय बेचू शर्मा और 17 वर्षीय पुत्री अर्चना कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे का विवरण घटना उस समय हुई जब परिवार अपनी बाइक से सौखरा गांव से भभुआ जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी प्रबल थी कि गांगी देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति और पुत्री सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने घटना स्थल पर ट्रक और चालक को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया परिजन और ग्रामीणों ने बताया कि ट्रक की तेज रफ्तार हादसे का मुख्य कारण थी। मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर संपूर्ण जांच शुरू कर दी है। यह हादसा इलाके में सड़क सुरक्षा की अनदेखी और तेज रफ्तार वाहनों के खतरे पर सवाल खड़ा करता है।
कैमूर में ट्रक ने बाइक सवार परिवार को कुचला:पत्नी की मौत, पति-बेटी गंभीर घायल; चालक हिरासत में
