रामगढ़ जिले के भुरकुंडा कोयलांचल में यदुवंशी परिवार पतरातू प्रखंड कमेटी ने शनिवार को शोभायात्रा निकाली। यात्रा पटेलनगर स्थित राधा कृष्ण मंदिर से शुरू हुई। इसमें भगवान कृष्ण, राधा रानी और कृष्ण-सुदामा की झांकी मुख्य आकर्षण रही। शोभायात्रा की शुरुआत राधा कृष्ण ठाकुर बाड़ी मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना के साथ हुई। पतरातू प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से यादव परिवार के सैकड़ों महिलाएं, पुरुष और बच्चे इसमें शामिल हुए। यात्रा में गाजे-बाजे और आधुनिक म्यूजिकल ग्रुप की धुनें बजती रहीं। शोभायात्रा का मार्ग पटेलनगर से पेट्रोल पंप, शास्त्री चौक, बिरसा चौक, जनता सिनेमा और मुख्य बाजार होते हुए संकट मोचन मंदिर तक रहा। यात्रा का समापन थाना मैदान में खीर के प्रसाद वितरण के साथ हुआ। पूरे मार्ग पर ‘जय यादव जय माधव’ और ‘जय श्री कृष्ण’ के जयकारे गूंजते रहे। कार्यक्रम में गिरधारी गोप, धनंजय यादव, कन्हैया यादव, शंकर यादव, सत्येंद्र यादव समेत यदुवंशी समाज के कई प्रमुख लोग मौजूद रहे। इस आयोजन में समाज के सभी वर्गों की सक्रिय भागीदारी देखी गई।
कृष्ण जन्मोत्सव पर यदुवंशी समाज की शोभायात्रा:रामगढ़ के पटेलनगर से थाना मैदान तक निकली यात्रा, सैकड़ों लोग हुए शामिल
