कृतज्ञता का भाव प्रकट करना सनातन धर्म का पहला संस्कार है: सीएम योगी

कृतज्ञता का भाव प्रकट करना सनातन धर्म का पहला संस्कार है: सीएम योगी
Share Now

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि किसी भी कर्ता के प्रति कृतज्ञता का भाव प्रकट करना सनातन धर्म का पहला संस्कार है। भारतीय मनीषा के ज्ञान दर्शन में इस बात को विशेष महत्व दिया गया है कि जीवन में हमारे प्रति, समाज और राष्ट्र के प्रति जिसने भी योगदान दिया हो, उसके प्रति कृतज्ञता का भाव अवश्य होना चाहिए। सीएम योगी ने ये बातें गोरखपुर में युगपुरुष ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ जी महाराज की 56वीं और राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज की 11वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में आयोजित साप्ताहिक श्रद्धांजलि समारोह के अंतिम दिन कहीं।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में ब्रह्मलीन महंतद्वय के योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि महंत दिग्विजयनाथ ने सनातन धर्म, शिक्षा, सेवा और राष्ट्रीयता के जिन मूल्यों को स्थापित किया, महंत अवेद्यनाथ ने उन्हें आत्मसात कर आगे बढ़ाया। दोनों ने सदैव देश और धर्म को प्राथमिकता दी और गोरक्षपीठ आज भी उन्हीं के दिखाए मार्ग का अनुसरण कर रहा है। उन्होंने कहा कि महंतद्वय समाज, राष्ट्र और लोक जीवन से जुड़े हर मुद्दे पर सनातन धर्म और भारत के हितों के प्रति प्रतिबद्ध रहे।

मुख्यमंत्री योगी ने रामायण काल में हनुमानजी और मैनाक पर्वत के बीच हुए संवाद के उद्धरण ‘कृते च कर्तव्यम एषः धर्म सनातनः’ को समझाया। उन्होंने कहा कि यह भाव सनातन से ही मिलता है। सनातन की परंपरा में पूर्वजों के प्रति कृतज्ञता का भाव व्यक्त करने के लिए आश्विन माह का पूरा कृष्ण पक्ष समर्पित किया गया है। गोरक्षपीठ में ब्रह्मलीन पूज्य महंतद्वय की पुण्य स्मृति में साप्ताहिक आयोजन भी इसी कृतज्ञता ज्ञापन का एक आयाम है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *