जम्मू-कश्मीर के कुलगाम स्थित गुड्डर के जंगलों में मंगलवार को एनकाउंटर के दूसरे दिन सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। सुरक्षाबलों ने गुड्डर में एक आतंकी ठिकाने का भी पता लगाया है। सेना ने आतंकियों के छिपने की जगह को नष्ट कर दिया है। जंगल के बीच में आतंकी दो से तीन फीट गहरे गड्ढा बनाकर छिपे थे। वहां से 2 AK-47 राइफलें, गोला-बारूद, बर्तन और खाने का सामान बरामद हुआ है। आतंकियों के किसी भी तरह के भागने से बचने के लिए इलाके की कड़ी घेराबंदी कर रखी है। सोमवार को मुठभेड़ में सेना के दो जवान शहीद हो गए, जबकि एक घायल हो गया था। सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था। इनमें आज एक की पहचान पाकिस्तान के लश्कर-ए-तैयबा (LeT) कमांडर रहमान भाई के तौर पर हुई। रहमान पीर पंजाल में एक्टिव था। सोमवार को सुरक्षाबलों ने रहमान के साथ आमिर अहमद डार को मार गिराया था। आमिर भी लश्कर से जुड़ा था। वह सितंबर 2023 से घाटी में एक्टिव था। जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना की 9RR बटालियन, CRPF और पुलिस की एक जॉइंट टीम ने सोमवार को आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर गुड्डर में तलाशी शुरू की थी। तभी आतंकियों ने फायरिंग की थी।रात में ऑपरेशन रोक दिया गया था, जो आज सुबह फिर से शुरू किया गया। आरएस पुरा बॉर्डर के पास घुसपैठिया गिरफ्तार इसके अलावा जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में इंटरनेशनल बॉर्डर से एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को गिरफ्तार किया गया है। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सरगोधा का रहने वाला सिराज खान नाम के घुसपैठिए को रविवार रात 9.20 बजे ऑक्ट्रोई चौकी पर तैनात BSF जवानों ने देखा। कुछ राउंड फायरिंग के बाद उसे बॉर्डर फेंसिंग के पास गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से कुछ पाकिस्तानी करेंसी भी मिली है। घुसपैठ करने की उसकी कोशिश के पीछे के मकसद का पता लगाने के लिए उससे पूछताछ की जा रही है। एनकाउंटर और फायरिंग में 7 सुरक्षाकर्मी शहीद 13 अगस्त : 13 अगस्त को जम्मू-कश्मीर के बारामूला में हुई गोलीबारी में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया। LoC पर गोलीबारी की यह घटना उरी सेक्टर में लाइन ऑफ कंट्रोल पर स्थित चुरुंडा गांव के पास हुई थी। 8 मई : LoC पर पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी में जवान लांस नायक दिनेश कुमार शहीद हो गए थे। यह गोलाबारी जम्मू-कश्मीर के पुंछ, तंगधार और अन्य सीमावर्ती क्षेत्रों में हुई। शहीद दिनेश कुमार 5 फील्ड रेजिमेंट से थे। 12 अप्रैल : अखनूर में 12 अप्रैल को आतंकवादियों से मुठभेड़ में 9 पंजाब रेजिमेंट के JCO कुलदीप चंद शहीद हो गए थे। अखनूर के केरी बट्टल इलाके में एक रात पहले एनकाउंटर शुरू हुआ था। 28 मार्च : इससे पहले 28 मार्च को कठुआ में हुई मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे गए थे। जबकि स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) के 4 जवान तारिक अहमद, जसवंत सिंह, जगबीर सिंह और बलविंदर सिंह शहीद हुए थे। इनके अलावा DSP धीरज सिंह समेत तीन जवान घायल हुए थे। अगस्त में हुए 2 ऑपरेशन 22 अप्रैल : पहलगाम में आतंकी हमला, 26 टूरिस्ट्स की मौत, सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था। आतंकियों ने 26 टूरिस्ट्स की हत्या की थी। इसके बाद 7 मई को भारत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) और पाक में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की थी। सेना ने 100 आतंकियों को मार गिराया था। दोनों देशों के बीच 10 मई की शाम 5 बजे से सीजफायर पर सहमति बनी थी। 28 जुलाई : सेना का ऑपरेशन महादेव, पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड समेत 3 आतंकी ढेर जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के दाचीगाम नेशनल पार्क के पास हरवान इलाके में 28 जुलाई को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनमें पहलगाम हमले का मुख्य आरोपी हाशिम मूसा भी शामिल था। सेना ने यह कार्रवाई ऑपरेशन महादेव के तहत की थी। बाकी दो आतंकियों की पहचान जिबरान और हमजा अफगानी के रूप में हुई। जिबरान 2024 के सोनमर्ग सुरंग प्रोजेक्ट पर हुए हमले में शामिल था। आतंकियों के पास से अमेरिकी M4 कार्बाइन, AK-47, 17 राइफल और ग्रेनेड मिले थे। कुछ और संदिग्ध सामान भी बरामद हुआ।
कुलगाम में एनकाउंटर के दूसरे दिन आतंकी ठिकाना मिला:एक दिन पहले मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए थे; दो जवान भी शहीद
