किशनगंज के बहादुरगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने गांजा तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा किया है। शनिवार देर रात दारुल उलूम चौक के पास ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने एक तस्कर को धर दबोचा। आरोपी के पास से 25 किलो गांजा बरामद हुआ है, जिसकी बाजार में कीमत करीब 5 लाख रुपए बताई जा रही है। बस पकड़ने की फिराक में था आरोपी गिरफ्तार तस्कर की पहचान दोहलिया गांव निवासी सुशील कुमार के रूप में हुई है। वह देर रात एनएच पर राजस्थान जाने वाली बस का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान ग्रामीणों ने उसकी गतिविधियों पर शक जताते हुए पुलिस को सूचना दी। दो बैग से बरामद हुआ गांजा सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने टीम बनाकर मौके पर छापेमारी की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से दो अलग-अलग बैग में छिपाकर रखा गया 25 किलो गांजा मिला। आरोपी को जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि आरोपी को रविवार सुबह मेडिकल जांच के बाद जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मामले की जांच जारी है।पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके के तस्करों के बीच हड़कंप मच गया है।
किशनगंज में 25 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार:5 लाख का 25 किलो गांजा जब्त, राजस्थान ले जा रहा था आरोपी
