किशनगंज में विवादित जमीन पर अवैध कब्जा का मामला:रानी सती मंदिर के पास 2 एकड़ जमीन को लेकर विवाद, सड़क जाम कर आगजनी

किशनगंज में विवादित जमीन पर अवैध कब्जा का मामला:रानी सती मंदिर के पास 2 एकड़ जमीन को लेकर विवाद, सड़क जाम कर आगजनी
Share Now

किशनगंज के ठाकुरगंज नगर के वार्ड नंबर 11 में रानी सती मंदिर के पास विवादित जमीन पर आदिवासियों ने कब्जा कर लिया है। यह जमीन पदम जैन और राजू हरिजन के बीच विवादित थी। पिछले 6 महीनों से दोनों पक्षों के बीच इस जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। जमीन पर लंबे समय से पदम जैन का कब्जा था। कुछ महीने पहले राजू हरिजन के परिवार ने इसके एक हिस्से में घर बना लिया था। इस मामले पर कोर्ट में सुनवाई चल रही थी। पारंपरिक हथियारों के साथ पहुंचे आदिवासी दोपहर एक बजे सैकड़ों आदिवासी तीर-कमान और फरसा जैसे पारंपरिक हथियारों के साथ पहुंचे। उन्होंने राजू हरिजन के घर पर कब्जा कर लिया। करीब 2 एकड़ जमीन पर लाल झंडा गाड़कर घर बनाना शुरू कर दिया। राजू हरिजन के परिवार ने विरोध में सड़क जाम कर दी और आगजनी की। प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर जाम हटवाया। आदिवासियों ने कहा कि वे बेघर हैं और अब यहीं रहेंगे। घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात SDPO ठाकुरगंज मंगलेश सिंह, थानाध्यक्ष मकसूद अहमद और BDO अहमर अब्दाली ने मौके पर पहुंचकर आदिवासियों को समझाने का प्रयास किया। AGPO मंगलेश कुमार ने बताया मामले की जांच की जा रही है, अभी तक जमीन किसकी है यह क्लियर नहीं हो पाया है। घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात है और अधिकारियों के द्वारा मामले पर जांच किया जा रहा है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *