किशनगंज के झाला गांव में बांस की झाड़ियों में महिला की हत्या के मुख्य आरोपी ने सरेंडर कर दिया है। हत्या के बाद फरार चल रहा वसीम रविवार को टाउन थाना पहुंचा और खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पूछताछ में वसीम ने सायरा खातून की गला रेतकर हत्या करने की बात कबूल की है। उसने बताया कि हत्या के बाद वह दिल्ली भाग गया था। उसे इस मामले में दूसरे आरोपी दिलकश की गिरफ्तारी की जानकारी मिली। इसके बाद वह किशनगंज लौट आया और आत्मसमर्पण कर दिया। 50 हजार रुपये के लेन-देन को लेकर हुआ था विवाद वसीम ने पुलिस को बताया कि उसने सायरा को 70 हजार रुपये उधार दिए थे, जिसमें से 20 हजार रुपये वापस मिले, लेकिन बाकी 50 हजार रुपये सायरा लौटाने में टालमटोल कर रही थी। इसी विवाद ने हत्या का रूप ले लिया। फोन कर बुलाया, फिर किया मर्डर पूछताछ में खुलासा हुआ है कि वसीम ने बदले की भावना से सायरा की हत्या की पूरी योजना बनाई। उसने दिलकश के मोबाइल से सायरा को कॉल किया और कब्रिस्तान के पास बांस की झाड़ियों में मिलने के लिए बुलाया। वहां पहुंचने पर वसीम ने धारदार हथियार से उसका गला रेत दिया और मौके से फरार हो गया। टेढ़ागाछ पुलिस ने पहले ही इस मामले में दिलकश को गिरफ्तार कर लिया था। अब मुख्य आरोपी के आत्मसमर्पण के बाद पुलिस हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार की बरामदगी और घटनास्थल की दोबारा जांच में जुट गई है।
किशनगंज में महिला की हत्या के मास्टरमाइंड का सरेंडर:50 हजार रुपये के विवाद में गला रेता, टाउन थाना में पूछताछ जारी
