किशनगंज में जिला स्तरीय ‘मशाल’ खेल प्रतियोगिता शुरू:डीएम ने दीप प्रज्वलित कर किया उद्घाटन, 600 बच्चे ले रहे हिस्सा

किशनगंज में जिला स्तरीय ‘मशाल’ खेल प्रतियोगिता शुरू:डीएम ने दीप प्रज्वलित कर किया उद्घाटन, 600 बच्चे ले रहे हिस्सा
Share Now

किशनगंज में चार दिवसीय जिला स्तरीय “मशाल” खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन खेल विभाग, शिक्षा विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा। रविवार को स्थानीय खगड़ा शहीद अशफ़ाक़ उल्लाह ख़ां स्टेडियम में इसकी शुरुआत हुई। जिला पदाधिकारी विशाल राज ने दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया। छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया उद्घाटन समारोह में उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा पदाधिकारी प्रहलाद कुमार ने जिला पदाधिकारी विशाल राज को पौधा भेंट कर स्वागत किया। बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। सभी ने मिलकर बिहार गीत गाया। जिला पदाधिकारी ने रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर और मशाल प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। 600 बालक-बालिकाएं और टीम प्रभारी शामिल इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न प्रखंडों से लगभग 600 बालक-बालिकाएं और टीम प्रभारी शामिल हुए हैं। अंडर-14 और अंडर-16 आयु वर्ग के प्रतिभागी एथलेटिक्स, कबड्डी, फुटबॉल, साइक्लिंग और वॉलीबॉल जैसी विधाओं में अपना कौशल दिखा रहे हैं। खेलकूद बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए जरूरी- डीएम डीएम विशाल राज ने कहा कि, विद्यालयों में खेलकूद का आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है। खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य बल्कि मानसिक विकास के लिए भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि बच्चों में खेल के प्रति प्रतिस्पर्धात्मक भावना को और अधिक निखारें। 60 मीटर व 600 मीटर दौड़ हुई खेल पदाधिकारी प्रहलाद कुमार ने बताया कि प्रथम दिन एथलेटिक्स स्पर्धाओं में अंडर-14 बालक/बालिका वर्ग में 60 मीटर व 600 मीटर दौड़ हुई। अंडर-16 वर्ग में 100 मीटर व 800 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी आदित्य कुमार, रेड क्रॉस सचिव मिक्की साहा, शारीरिक शिक्षक अतहर हसन, प्रकाश कुमार, जमील अहमद, सौरभ कुमार, तृप्ति चटर्जी, मामुनी खातून सहित अन्य शिक्षक और टीम प्रभारी उपस्थित थे।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *