काशी में फैंस बोले-पाकिस्तान को धूल चटा दो:गंगा में उतरकर आरती की; लखनऊ में सपा का विरोध प्रदर्शन

काशी में फैंस बोले-पाकिस्तान को धूल चटा दो:गंगा में उतरकर आरती की; लखनऊ में सपा का विरोध प्रदर्शन
Share Now

एशिया कप 2025 में आज दुबई में भारत-पाकिस्तान के बीच मैच होना है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद दोनों देशों के बीच पहला इंटरनेशनल मैच है। इसे लेकर यूपी के लोग दो धड़ में बंट गए हैं। काशी-लखनऊ में भारत की जीत के लिए फैंस ने हवन और पूजन किया। काशी में फैंस गंगा में उतरकर आरती की। बैट और तिरंगा लेकर इंडिया जीतेगा जैसे नारे लगाए। कहा- भारत पाकिस्तान को धूल चटाएगा। इसकी हमने प्रार्थना की। काशी से फैंस आलोक सौरभ ने बताया- जिस तरह से भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान को नेस्तनाबूद करने का काम किया था। उसी तरह से आज भारतीय टीम के खिलाड़ी पाकिस्तान को नेस्तनाबूद करने का काम करे। इधर, लखनऊ में शनिवार को छात्र पंचायत संगठन से जुड़े छात्रों ने BCCI के खिलाफ प्रदर्शन किया। पुतला जलाते हुए ICC के चेयरमैन जय शाह के इस्तीफे की मांग की। रविवार को दोपहर 12 बजे सपा का यूथ विंग प्रदर्शन करेगा। पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशन्या ने भी मैच को न देखने की अपील की है। ऐशन्या ने हाथ जोड़कर कहा- प्लीज आप लोग मैच का बॉयकाट कीजिए। टीवी पर भी मत देखिए। भारत-पाक मैच का विरोध और समर्थन से जुड़े अपडेट्स के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए…


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *