कानपुर में जाम में फंसे 2 मरीजों की मौत:30 मिनट तक दर्द से तड़पते रहे, अस्पताल से चंद दूरी पर दम तोड़ा

कानपुर में जाम में फंसे 2 मरीजों की मौत:30 मिनट तक दर्द से तड़पते रहे, अस्पताल से चंद दूरी पर दम तोड़ा
Share Now

कानपुर में 2 किलोमीटर लंबे जाम में फंसकर 2 मरीजों की मौत हो गई। सचेंडी पुलिस सड़क हादसे में घायल बुजुर्ग को गाड़ी से हैलट अस्पताल ले जा रही थी। हैलट पुल पर गाड़ी जाम में ​​​फंस गई। 25 मिनट में तड़प-तड़प कर घायल की मौत हो गई। पुलिस की गाड़ी जाम में जहां फंसी, वहां से हैलट अस्पताल की दूरी महज 400 मीटर है। इस दूरी को तय करने में 25 मिनट लग गए। वहीं शुक्लागंज निवासी मुन्ना के सीने में दर्द था। परिजन उन्हें आटो से लेकर कॉर्डियोलॉजी अस्पताल ले जा रहे थे। दोपहर करीब 3 बजे स्वरूप नगर थाने के आगे एलएलआर मेट्रो स्टेशन के पास ऑटो जाम में फंस गई। 30 मिनट तक वह दर्द से तड़पते रहे। परिजन उनके सीने पर हाथ फेरते हुए दिलासा देते रहे। मगर अस्पताल पहुंचने से पहले उनकी मौत हो गई। ऑटो जहां फंसा वहां से कॉर्डियोलॉजी अस्पताल की दूरी करीब 1 किमी है। हैलट पुल से लेकर एलएलआर मेट्रो स्टेशन तक दोनों साइड करीब 3 घंटे तक जाम लगा रहा। अब पढ़िए पूरा मामला… सोमवार दोपहर करीब 2 बजे ​​​​​​शुक्लागंज निवासी मुन्ना को सीने में दर्द की शिकायत हुई। परिजन ऑटो बुक कर उन्हें कॉर्डियोलॉजी अस्पताल में भर्ती कराने के लिए घर से निकले। ऑटो एलएलआर मेट्रो स्टेशन पहुंची तो जाम में फंस गई। इधर मुन्ना ऑटो में दर्द से बेहाल थे। परिजन उनके सीने में हाथ फेरकर उन्हें दिलासा देते रहे। जाम न खुलने पर परिवार का एक युवक ट्रैफिक खुलवाने लगा। परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे यहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ऑटो को एक किमी की दूरी तय करने में 30 मिनट लग गए। जबकि सामान्य तौर पर यह दूरी तय करने में 10-15 मिनट का समय लगता है। पुलिस की गाड़ी में घायल बुजुर्ग की मौत हुई
वहीं सचेंडी थानाक्षेत्र की पीआरवी 1570 में तैनात कांस्टेबल मुकेश यादव व अजीत कुमार ने बताया कि दीपू चौहान ढाबे के पास सड़क पार कर रहे बुजुर्ग को एक वाहन ने टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने डॉयल-122 पर सूचना दी। जिसके बाद पीआरवी में तैनात पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। पीआरवी बुजुर्ग को लेकर हैलट जा रही थी। इसी बीच पुलिस की गाड़ी एलएलआर मेट्रो स्टेशन के पास लगे जाम में फंस गई। समय से उपचार न होने के कारण बुजुर्ग की मौत हो गई। आधार कार्ड से बुजुर्ग की पहचान हुई
बुजुर्ग के पास से मिले आधार कार्ड से उनकी शिनाख्त हुई। पुलिस ने बताया- बुजुर्ग का नाम रामदयाल था। वह कौशांबी के ग्राम कुआंडीह पोस्ट पश्चिम सरीरा के रहने वाले थे। पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना दे दी है। शव को मोर्चुरी में रखवाया गया। डीसीपी ट्रैफिक रविंद्र कुमार ने बताया- जाम में फंसने के चलते किसी की मौत नहीं हुई है। हैलट पर सामान्य ट्रैफिक था। अगर ऐसी घटना हुई तो उसकी जांच कराई जाएगी। …………………… ये खबर भी पढ़िए- अयोध्या में रेप के बाद हत्या के आरोपी का एनकाउंटर, पैर में गोली मारी; सलवार से गला दबाकर प्रेमिका का किया था मर्डर अयोध्या में 19 साल की दलित लड़की से रेप और हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने एनकाउंटर में पकड़ लिया है। आरोपी राजीव यादव के पैर में गोली लगी है। पुलिस रविवार को उस जगह जांच करने पहुंची थी, जहां लड़की का शव मिला था। आरोपी पहले से वहीं बैठा था। पूरी खबर पढ़ें


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *