कानपुर में एक्टर अक्षय कुमार और अरशद वारसी पहुंच गए हैं। जज का किरदार निभाने वाले अभिनेता सौरभ शुक्ला रेव मॉल पहुंच गए। थोड़ी देर में रेव मॉल में फिल्म जॉली एलएलबी 3 का ट्रेलर लॉन्च करेंगे। फिल्म में अक्षय कुमार कानपुर के जॉली मिश्रा का किरदार निभा रहे हैं। अरशद वारसी मेरठ के जॉली त्यागी की भूमिका में हैं। वहीं मॉल के बाहर करीब 5 हजार से अधिक फैंस पहुंच चुके हैं। कानपुर और मेरठ के फैंस के बीच ट्रेलर लॉन्च को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। फैंस सोशल मीडिया पर अपने-अपने पसंदीदा कलाकारों का समर्थन कर रहे हैं। कानपुर और मेरठ की सड़कों पर फैंस ने बाइक रैलियां निकाली गई थी । शहर के विभिन्न हिस्सों में लड्डू बांटे गए। फैंस ने जॉली-स्टाइल पान भी बांटा जाएगा। जॉली एलएलबी 3 का ट्रेलर लॉन्चिंग से जुड़े अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…
कानपुर पहुंचे एक्टर अक्षय कुमार और अरशद वारसी:जॉली एलएलबी 3 का ट्रेलर करेंगे लॉन्च; रेव थ्री माल में वकील की ड्रेस में फैंस पहुंचे
