भागलपुर जिले के कहलगांव अनुमंडल के रसलपुर थाना क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति का शव नदी में तैरता मिला। एनएच-80 स्थित उदासी संप्रदाय बड़ा अखाड़ा कुआं पुल के पास शव देखे जाने से आसपास के ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने तुरंत इस घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही रसलपुर थानाध्यक्ष कन्हैया कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि शव की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकाल लिया है। अधिकारियों के अनुसार यह जांच की जा रही है कि यह हत्या का मामला है या फिर डूबने से मौत हुई है। थानाध्यक्ष कन्हैया कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि शव किन परिस्थितियों में नदी में पहुंचा। पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है।
कहलगांव में नदी से मिला अज्ञात शव:ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना, पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया
