कटिहार में 20.50 लाख से हुआ सड़क-नाले का निर्माण:पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने किया उद्घाटन, कहा-जलजमाव की समस्या होगी दूर

कटिहार में 20.50 लाख से हुआ सड़क-नाले का निर्माण:पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने किया उद्घाटन, कहा-जलजमाव की समस्या होगी दूर
Share Now

कटिहार नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 2 महिपाल नगर में नई सड़क और नाले का निर्माण पूरा हो गया है। मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत यह कार्य किया गया है। पूर्व डिप्टी सीएम सह सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद की पहल पर इस परियोजना को मंजूरी मिली थी। 20 लाख 50 हजार रुपये की लागत से बनी पीसीसी सड़क रामाधार प्रसाद के घर से शेखर सिंह के घर तक बनाई गई है। इस दौरान जीवछ श्रीवास्तव के घर का रास्ता भी जोड़ा गया है। साथ ही मनीष ठाकुर के घर से रामाधीन पंडित के घर तक आंगनबाड़ी केंद्र होते हुए नाले का निर्माण किया गया है। इस परियोजना से क्षेत्र के लोगों को बरसात के मौसम में होने वाली जलजमाव की समस्या से राहत मिलेगी। उद्घाटन समारोह में मेयर उषा देवी अग्रवाल ने कहा कि निगम क्षेत्र में आधारभूत संरचना को मजबूत किया जा रहा है। विधायक तारकिशोर प्रसाद ने कटिहार को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने का आश्वासन दिया है। स्थानीय निवासियों ने इस सुविधा के लिए विधायक और नगर निगम का आभार व्यक्त किया है। उनका कहना है कि अब उनका इलाका शहर की मुख्य सुविधाओं से जुड़ गया है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *