कटिहार के कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र में एक सड़क हादसा हुआ है। कोलासी गांव के 45 वर्षीय सतीश कुमार सिंह बिना हेलमेट बाइक चला रहे थे। शनिवार शाम लगभग 7:30 बजे चरखी मोड़ के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में सतीश के सिर में चोट आई है। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उन्हें कोढ़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोढ़ा के डॉ. गिरीश चंद्र ने बताया कि सिर में चोट के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर किया गया है। कोढ़ा पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कटिहार में सड़क हादसा, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर:बिना हेलमेट बाइक चला रहे 45 वर्षीय व्यक्ति घायल, पूर्णिया रेफर
