कचरा चुनने वाली महिला ने 4 साल के बच्चे को चुराकर 500 रूपए में सफाईकर्मी को बेचा, दोनों किए गए ​गिरफ्तार

कचरा चुनने वाली महिला ने 4 साल के बच्चे को चुराकर 500 रूपए में सफाईकर्मी को बेचा, दोनों किए गए ​गिरफ्तार
Share Now

शो रूम के बेसमेंट से मिला बच्चा जगतपाल की निशानदेही पर बच्चे को कार शो-रूम के बेसमेंट से बरामद किया गया। पुलिस ने पीड़ित मां के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर दोनों आरोपी को जेल भेज िदया है। जेल जाने से पहले पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी जगतपाल ने बताया कि 5 साल पहले उसके बेटे की मौत हो गई थी। बुढ़ापे का सहारा के लिए उसकी एक बेटे की चाहत है। यही वजह है कि उसने अनीता से एक बच्चा मांगा था और इसके एवज में पैसे देने की भी बात कही थी। पुलिस ने बरामद बच्चे को उसके परिजनों को सौंप दिया है। रांची | । रांची मेसरा ओपी क्षेत्र स्थित केंदुआ टोली से गुरुवार की सुबह 10:30 बजे एक महिला ने 4 साल के बच्चे की चोरी कर इरबा स्थित कार शो-रूम में सफाईकर्मी के हाथों 500 रुपए में बेच दिया। इधर, बच्चा जब घर के बाहर नहीं दिखा तो पीड़ित मां गुड़िया कुमारी ने आसपास खोजबीन शुरू की। काफी प्रयास के बाद भी जब बच्चे की जानकारी नहीं मिली तो पुलिस को सूचना दी गई। बीआईटी मेसरा आेपी प्रभारी संजीव कुमार ने सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की। फुटेज में कचरा चुनने वाली एक महिला गोद में बच्चे को लेकर जाते हुए दिखी। महिला की पहचान आेरमांझी निवासी अनीता देवी के रूप में हुई, जिसके पति का पहले ही देहांत हो चुका है। पुलिस ने अनीता को इरबा गोलचक्कर के पास पकड़ा। कड़ाई से पूछताछ की तो पता चला कि उसने आेरमांझी निवासी जगतपाल करमाली के पास बच्चे को मात्र 500 रुपए में बेच िदया है। इसके बाद ओपी प्रभारी शो-रूम पहुंचे जहां आरोपी जगतपाल काम करता था और उसको िगरफ्तार कर िलया।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *