कंडोलिया खेल मैदान बना कीचड़ का मैदान

Share Now

इससे पूर्व पंचायत चुनाव के लिए भी मैदान एक तरह से बुक था। लिहाजा काफी समय युवा ​खिलाड़ी खेल की प्रे​क्टिस से वंचित है। पौड़ी एकेडमी के सहायक कोच टिंकू ने बताया कि इस मैदान में फुटबाल के ​100 ​खिलाड़ी प्रे​​क्टिस करते थे, लेकिन मैदान बारिश के कारण कीचड़ में त​ब्दील हो गया। यहीं नहीं लावारिस गोवंशों के गोबर से भी यहां के हालत बदतर हो गए है।

वहीं प्रभारी जिला क्रीड़ा अ​धिकारी जयवीर सिंह रावत ने बताया कि मामले में डीएम को अवगत करा दिया गया है। जल्द मैदान में एक सुरक्षा कमी व गेट लगा दिया जाएगा। जिससे मैदान की हालत को सुधारा जा सके।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *