औरंगाबाद के नवीनगर और कुटुंबा में 7 सितंबर को एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। अंबा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में डिप्टी सीएम विजय सिंह और नबीनगर में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीण कार्य मंत्री सरवन कुमार शिरकत करेंगे। पूर्व विधायक सह जदयू जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने इसकी जानकारी मंगलवार को शहर के दानी बिगहा स्थित सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी। उन्होंने बताया कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2025 में 225 सीट का लक्ष्य रखा गया है। एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा। एनडीए के पांचों घटक दल एकजुट हैं। सभी लोग मिलकर चुनाव लड़ेंगे। एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में पांचों घटक दल के कार्यकर्ता और नेता भाग लेंगे। जहां उन्हें विधानसभा चुनाव को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाएंगे। ‘घटक दल घूम-घूम कर योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी देंगे’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में डबल इंजन की सरकार द्वारा लोगों के हित में कई लाभकारी योजनाओं को संचालित किया जा रहा है। एनडीए के घटक दल घूम-घूम कर योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी देंगे। 125 यूनिट बिजली फ्री तथा सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन की राशि बढ़ाकर 1100 रुपए कर दी गई। महिलाओं के लिए स्वरोजगार योजना के तहत हर एक परिवार के एक महिला को 10 हजार रुपए देने की योजना है। इसका पूरा डेटा और फॉर्म आ गया है, जल्दी योजना लागू की जाएगी। 10 हजार से शुरुआत किया जाएगा और स्वरोजगार के लिए महिलाओं को 2.10 लाख रुपए तक दिए जाएंगे। इस राशि से महिलाएं मछली पालन बकरी पालन सिलाई कढ़ाई समेत अन्य स्वरोजगार कर सकेंगे। इससे खुशहाली और समृद्धि आएगी। बोले- केंद्र सरकार से बिहार सरकार को पूरी मदद मिल रही है केंद्र सरकार बिहार को भरपूर मदद कर रही है। विपक्ष वाले कहते हैं विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिला। लेकिन केंद्र सरकार की ओर से हर एक विभाग में भरपूर पैसा दिया जा रहा है। जिसका सीधा लाभ बिहार वासियों को मिल रहा है। जब बजट पेश किया गया तो कई राज्य के लोगों ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि बजट विशेष रूप से बिहार के लिए बनाया गया है। बारी-बारी से सभी विधानसभा में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। कुटुंब में डिप्टी सीएम विजय नेतृत्व में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कार्यकर्ताओं को जीत का मूल मंत्र दिया जाएगा। इस बार जिले के सभी 6 सीटों पर एनडीए की जीत पक्की है। प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष विजेंद्र चंद्रवंशी,हम पार्टी के जिलाध्यक्ष रणधीर सिंह, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के निर्भय पासवान , अजिताभ सिंह उर्फ रिंकू समेत अन्य लोग शामिल रहे। राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा पर भी प्रतिक्रिया दी राहुल गांधी की वोटर अधिकारी यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि उनकी यात्रा के पहले उनकी मीडिया की टीम पहुंच रही थी और सेटअप तैयार किया जा रहा था। रफीगंज में एक रेस्टोरेंट के एक कमरे में चौकी और खाट डालकर पहले से ही कुछ लोगों को बुला कर रखा गया था। राहुल गांधी से मिल रहे थे और उन्हें बता रहे थे कि मेरा नाम वोटर लिस्ट से कट गया है। जब मीडिया में मैंने देखा तो राहुल गांधी से मिलने वाले लोगों से मुलाकात की। पूछा कि वोटर लिस्ट में आपका नाम है फिर आप राहुल गांधी से क्यों बोल रहे थे कि आपका नाम कट गया है तो उन्होंने बताया कि मेरा नाम वोटर लिस्ट से नहीं कटा है। जो बोलने के लिए बोला गया था वही बात मैंने राहुल गांधी के सामने बोला है। सासाराम का वीडियो सामने भी आया है। उन्होंने कहा कि रफीगंज में मैं खुद गवाह हूं। जब सवाल पूछा गया कि एनडीए के मंत्रियों को कई जगहों पर ग्रामीणों के द्वारा खदेड़ने का वीडियो सामने आया है तो उन्होंने कहा की वोटर अधिकारी यात्रा के दौरान जिले के कुछ विधायकों के विरुद्ध भी नारेबाजी की गई है। आप लोग जानते हैं कि किसके विरुद्ध नारेबाजी की गई और किस जूता का माला पहनाने के लिए कहा गया है। हालांकि मैं इसका पक्षधर नहीं हूं। किसी भी जनप्रतिनिधि के साथ दुर्व्यवहार नहीं करना चाहिए। विरोध करने के कई तरीके हो सकते हैं।
औरंगाबाद में 7 सितंबर को एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन:डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, मंत्री श्रवण कुमार शामिल होंगे; जदयू जिलाध्यक्ष बोले- 2025 में 225 का लक्ष्य
