ओडिशा में पुरी बीच के पास स्टूडेंट से गैंगरेप:दोस्त के हाथ बांधे; आरोपी पैसे मांग रहे थे, इनकार करने पर बलात्कार किया

ओडिशा में पुरी बीच के पास स्टूडेंट से गैंगरेप:दोस्त के हाथ बांधे; आरोपी पैसे मांग रहे थे, इनकार करने पर बलात्कार किया
Share Now

ओडिशा के पुरी में बीच के पास 19 साल की कॉलेज स्टूडेंट के साथ गैंगरेप किया गया। घटना शनिवार की है लेकिन पीड़ित ने सोमवार को FIR दर्ज करवाई। पीड़ित के मुताबिक, वह अपने दोस्त के साथ बलिहारचंडी मंदिर गई थी। जोकि समुद्र तट से 500 मीटर दूर है, वहां से नजदीक के एक जंगल चली गई। वहां पहले से आरोपी मौजूद थे। आरोपियों ने लड़के और लड़की का वीडियो बना लिया। फिर ब्लैकमेल करके पैसे मांगने लगे। जब इनकार कर दिया तो लड़के के हाथ बांध दिए। फिर दो आरोपियों ने लड़की के साथ रेप किया। पुरी के SP प्रतीक सिंह के मुताबिक, पीड़ित दो दिन तक सदमें में रही थी। सोमवार को उसने हिम्मत जुटाई और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल तीन आरोपियों को अरेस्ट किया जा चुका है। तीन महीने पहले भी ऐसी ही घटना हुई थी 15 जून 2025: ओडिशा के गोपालपुर बीच पर छात्रा से गैंगरेप
ओडिशा के गंजाम जिले के गोपालपुर बीच पर एक कॉलेज छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई थी। छात्रा अपने पुरुष मित्र के साथ बीच पर घूमने गई थी, जहां करीब 10 अज्ञात युवकों ने उन पर हमला किया और छात्रा के साथ गैंगरेप किया। वहीं, छात्रा के दोस्त को साइड में ले जाकर बांध दिया और दोस्त के साथ उसकी फोटो को इंटरनेट पर डालने की धमकी दी। —————————- ये खबर भी पढ़ें… ओडिशा NSUI प्रेसिडेंट रेप के आरोप में गिरफ्तार:​​​ छात्रा बोली- नशीला ड्रिंक पिलाकर दुष्कर्म किया​​​​​​​ ओडिशा पुलिस ने रेप के आरोप में कांग्रेस की छात्र इकाई NSUI के प्रदेश अध्यक्ष उदित प्रधान को गिरफ्तार किया। 18 मार्च को उदित प्रधान ने छात्रा को डिनर के लिए बुलाया था, जहां एक कोल्ड ड्रिंक दिया गया। पीड़ित का दावा है कि उस ड्रिंक में कुछ नशीला पदार्थ मिलाया गया था। इसके बाद आरोपी एक होटल के कमरे में ले गया और दुष्कर्म किया। पूरी खबर पढ़ें…


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *