गाजियाबाद पुलिस ने अभिनेत्री से यौन शोषण के आरोपी फिल्म डायरेक्टर उत्तर कुमार को अमरोहा से गिरफ्तार किया है। सर्विलांस की लोकेशन के आधार पर सुबह करीब 4:30 बजे पुलिस ने उसके फार्महाउस पर दबिश दी। उसे सोते वक्त पकड़ लिया। DCP ट्रांस हिंडन निमिष पाटील ने बताया- उत्तम कुमार को गिरफ्तार कर पुलिस गाजियाबाद ले जा रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उत्तर कुमार को हिरासत में लेने के बाद जेल जाने के डर से उनकी तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें इलाज के लिए गाजियाबाद के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 6 सितंबर को यानी 9 दिन पहले कार्रवाई न होने पर पीड़ित एक्ट्रेस लखनऊ में CM आवास पहुंची थी। वहां सुसाइड की कोशिश की। हालांकि, पुलिस ने समय रहते एक्ट्रेस को बचा लिया था। गाजियाबाद पुलिस की 3 टीमों ने एडिशनल पुलिस कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी के निर्देश पर अमरोहा में यह छापेमारी की। बेटा बोला- पापा को पुलिस कस्टडी में जहर दिया गया
जिस अस्पताल में आरोपी उत्तर कुमार भर्ती है, वहां किसी भी बाहरी व्यक्ति को आने-जाने की इजाजत नहीं है। उत्तर कुमार के बेटे प्रताप धामा ने पुलिस पर आरोप लगाया कि मेरे पिता को पुलिस कस्टडी में लेने के बाद जहर दे दिया गया। वहीं, ACP इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने प्रताप धामा के आरोपों का खंडन किया है। उन्होंने बताया, कस्टडी में लेने के बाद उत्तर कुमार ने तबीयत खराब होने की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहर देने की बात गलत है। नोएडा से सुसाइड करने लखनऊ पहुंची थी एक्ट्रेस
6 सितंबर शनिवार को एक्ट्रेस नोएडा से लखनऊ आई थी। इसके बाद सीधे सीएम आवास के पास पहुंची। यहां बाहर लगी बैरिकेडिंग (टैंगो-1) के पास बैग से पेट्रोल भरी बोतल निकाली। फिर अपने शरीर पर पेट्रोल छिड़कने लगी। यह देखकर वहां मौजूद पुलिसकर्मी घबरा गए। आनन-फानन में दौड़ते हुए एक्ट्रेस के पास पहुंचे और उसके हाथ से बोतल छीन ली। इस घटना का वीडियो भी सामने आया था। इसमें पुलिसकर्मी एक्ट्रेस को पकड़ते दिख रहे हैं। टैंगो-1 बैरिकेडिंग सीएम आवास से 500 मीटर दूर है। उस वक्त एक्ट्रेस ने पूछताछ हरियाणवी फोक सिंगर और डायरेक्टर उत्तर कुमार पर रेप का आरोप लगाया। बताया था- उसने 24 जून को गाजियाबाद के शालीमार गार्डन थाने में रेप का केस दर्ज कराने के लिए शिकायत दी थी, लेकिन FIR दर्ज नहीं हुई। इसके बाद हाईकोर्ट में अपील की, फिर कोर्ट के आदेश पर 25 दिन बाद FIR दर्ज हुई। मुकदमा दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। कई बार उत्तर कुमार की लोकेशन बताने के बावजूद पुलिस ने कुछ नहीं किया। इसके बाद न्याय के लिए अन्य रास्ते अपनाने को मजबूर हो गई। अब जानिए क्या था मामला एक्ट्रेस हरियाणवी इंडस्ट्री की कलाकार
एक्ट्रेस मूल रूप से हापुड़ की रहने वाली है। वर्तमान में नोएडा के सेक्टर- 53 में रहती है। उसने 24 जून की रात गाजियाबाद के शालीमार गार्डन थाने में एप्लिकेशन दी थी। इसमें कहा था- मैं हरियाणवी इंडस्ट्री में काम करने वाली कलाकार हूं। अगस्त, 2020 में काम करने के दौरान मेरी मुलाकात हरियाणवी फोक सिंगर उत्तर कुमार से हुई। उसने एक हरियाणवी गीत में मेरे साथ काम करने की बात कही। साथ ही यह भी कहा कि तुम बड़ी स्टार बन सकती हो। इसके बाद उत्तर कुमार मुझे लगातार अपने गाजियाबाद के ऑफिस में बुलाता रहा। 2023 में उसने एक देहाती फिल्म में मुख्य भूमिका देने का वादा किया। ‘राजी बोल जा’ से मिली थी पहचान
एक्ट्रेस को हरियाणा के मशहूर गाने ‘राजी बोल जा’ से पहचान मिली थी। इसके अलावा वह कई अन्य म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी है। उसने फोक सिंगर उत्तर कुमार के साथ भी कई गानों में काम किया है। उत्तर कुमार को धाकड़ छोरा के नाम से भी जाना जाता है
एक्टर उत्तर कुमार हरियाणवी फिल्मों में काम करते हैं। उनका जन्म 7 अक्टूबर, 1973 को गाजियाबाद जिले में हुआ था। उन्होंने एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन से एक्टिंग सीखी। 2004 में रिलीज हुई ‘धाकड़ छोरा’ समेत कई फिल्मों में अभिनय किया है। उत्तर कुमार को धाकड़ छोरा के नाम से भी जाना जाता है। ——————— यह खबर भी पढ़िए… लखनऊ एमिटी यूनिवर्सिटी में लड़की ने क्लासमेट को जड़े थप्पड़:कार में बिठाकर डेढ़ मिनट में 26 तमाचे मारे; पीड़ित ने कॉलेज जाना छोड़ा लखनऊ में एमिटी यूनिवर्सिटी के लॉ स्टूडेंट को डेढ़ मिनट में 26 थप्पड़ मारे गए। यह घटना एमिटी यूनिवर्सिटी कैंपस की पार्किंग में हुई। स्टूडेंट को कार में बैठाकर उसके दो क्लासमेट (एक लड़का-एक लड़की) ने ताबड़तोड़ थप्पड़ जड़े। इस दौरान वे यह भी कहते रहे- चेहरे के सामने से हाथ हटा ले, नहीं तो और मार खाएगा। पूरी खबर पढ़ें
एक्ट्रेस से यौन शोषण में फिल्म डायरेक्टर अरेस्ट:जेल जाने से डरा, तबीयत बिगड़ी, बेटा बोला- पुलिस कस्टडी में जहर दिया गया
