एक्टर दर्शन ने जेल में जहर देने की गुहार लगाई:कोर्ट से कहा- धूप देखे कई दिन हुए, हाथों में फंगस; कपड़ों से बदबू आ रही

एक्टर दर्शन ने जेल में जहर देने की गुहार लगाई:कोर्ट से कहा- धूप देखे कई दिन हुए, हाथों में फंगस; कपड़ों से बदबू आ रही
Share Now

रेणुकास्वामी मर्डर केस में जेल में बंद कन्नड़ एक्टर दर्शन ने जेल में जहर देने की गुहार लगाई है। दर्शन मंगलवार को 64वीं सिटी सिविल एवं सत्र न्यायालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए थे। उन्होंने कोर्ट से कहा कि उनके लिए अब जेल के अंदर के हालात सहना मुश्किल है। दर्शन ने कहा कि जेल में बाहर निकलने की इजाजत नहीं होने के कारण मैंने कई दिनों से सूरज की रोशनी नहीं देखी है।’ एक्टर ने कहा, ‘मेरे हाथों में फंगस लग गया है। मेरे कपड़ों से बदबू आती है। मैं अब ऐसे नहीं जी सकता। प्लीज, मुझे जहर दे दो। यहां जिंदगी असहनीय हो गई है। मुझे जेल में गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।’ दर्शन की अपील पर जज ने कहा कि ऐसी चीजें नहीं की जा सकतीं। यह संभव नहीं है। कोर्ट ने मामले की सुनवाई 19 सितंबर तक स्थगित कर दी। दर्शन ने बल्लारी जेल में ट्रांसफर करने और बिस्तर-गद्दे की मांग को लेकर भी अलग याचिका लगाई है। सुप्रीम कोर्ट ने अगस्त में एक्टर की जमानत रद्द कर दी थी
रेणुकास्वामी मर्डर केस में कर्नाटक हाईकोर्ट ने दिसंबर 2024 में एक्टर दर्शन को जमानत दे दी थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने गवाहों से छेड़छाड़ की आशंकाओं का हवाला देते हुए 14 अगस्त, 2025 को उनकी जमानत रद्द कर दी। जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस आर महादेवन की बेंच ने उन्हें दोबारा हिरासत में लेने का आदेश देते हुए कहा अगर वह बाहर रहे तो मुकदमे पर असर पड़ सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने चेतावनी दी थी कि अगर एक्टर को जेल में कोई विशेष सुविधा दी गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। दर्शन पर किडनैपिंग के बाद फैन की हत्या का आरोप
दर्शन को चित्रदुर्ग निवासी 33 साल के फैन रेणुकास्वामी के किडनैपिंग और हत्या के सिलसिले में जून 2024 में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस के मुताबिक, बेंगलुरु में रेणुकास्वामी का पहले अपहरण किया गया। उन्हें बेंगलुरु के एक शेड में तीन दिन तक प्रताड़ित किया गया। बाद में उनका शव एक नाले से मिला था। जब पुलिस ने क्राइम सीन के आसपास की जांच की तो उन्हें CCTV फुटेज में दर्शन और उनकी गर्लफ्रेंड पवित्रा क्राइम सीन से निकलते दिखे। दोनों के मोबाइल नंबर भी उसी एरिया में एक्टिव थे। 11 जून को दर्शन और पवित्रा की गिरफ्तारी की गई थी। इस मामले में दर्शन और पवित्रा समेत 19 लोग सलाखों के पीछे हैं। क्यों की गई थी रेणुकास्वामी की हत्या?
दरअसल, मृतक रेणुकास्वामी, दर्शन थुगुदीपा का फैन था। जनवरी 2024 में कन्नड़ एक्ट्रेस पवित्रा गौड़ा ने दर्शन के साथ अपनी 10वीं एनिवर्सरी मनाई थी। दर्शन पहले से शादीशुदा थे, जिससे उनका और एक्ट्रेस पवित्रा गौड़ा का रिश्ता विवादों में आ गया था। इससे दर्शन को आइडल मानने वाला रेणुकास्वामी काफी नाराज था। वह लगातार पवित्रा को मैसेज कर दर्शन से दूर रहने का कहते हुए धमकियां दे रहा था। शुरुआत में पवित्रा ने उसके मैसेज इग्नोर किए, लेकिन बाद में रेणुकास्वामी आपत्तिजनक मैसेज करके धमकियां देने लगा। जब पवित्रा ने इसकी शिकायत दर्शन से की, तो दर्शन ने अपने साथियों की मदद से रेणुकास्वामी को एक गोडाउन में बुलाया, जहां उसे टॉर्चर कर उसकी हत्या कर दी गई। आरोपियों के कूबलनामे के अनुसार, मर्डर के बाद दर्शन के साथियों के कपड़े खून से सन गए थे। उन्होंने पास में स्थित रिलायंस स्टोर से जाकर नए कपड़े खरीदे और वहीं बदल लिए। जेल में सिगरेट पीते नजर आए थे दर्शन, कई अधिकारी सस्पेंड हुए दर्शन फिलहाल बल्लारी जेल में बंद हैं। हालांकि इससे पहले वो बेंगलुरु की परप्पना अग्रहारा सेंट्रल जेल में थे। पिछले साल बेंगलुरु सेंट्रल जेल से दर्शन की एक तस्वीर सामने आई थी, जिसमें उन्हें विशेष सुविधाएं मिल रही थीं। दर्शन जेल के गार्डन में कुछ लोगों के साथ बैठकर सिगरेट और चाय पीते हुए दिखे थे। तस्वीर लीक होने के बाद कर्नाटक मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने उन्हें दूसरी जेल में शिफ्ट करने का आदेश दिया था। जेल के 7 अधिकारियों को भी सस्पेंड कर दिया गया था। ……………………………… ये खबर भी पढ़ें… ऐश्वर्या राय AI-जनरेटेड कंटेंट के खिलाफ कोर्ट पहुंची, कहा- नाम-तस्वीरों का इस्तेमाल यौन इच्छाओं को संतुष्ट करने के लिए किया जा रहा बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका लगाई और बिना इजाजत उनकी फोटो, नाम, पहचान और AI जनरेटेड अश्लील कंटेंट के इस्तेमाल पर रोक लगाने की मांग की। एक्ट्रेस के वकील संदीप सेठी ने कोर्ट में कहा कि एक्ट्रेस की तस्वीरों का इस्तेमाल किसी की यौन इच्छाओं को संतुष्ट करने के लिए किया जा रहा है। पूरी खबर पढ़ें…


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *