जमुई के झाझा प्रखंड में स्थित उलाय नदी में डूबने से युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान अलकजरा गांव निवासी कपिल देव यादव के बेटा राजेश कुमार(23) के रूप में हुई है। स्थानीय रिश्तेदार मनोज कुमार के अनुसार, राजेश हथिया उलाय नदी में नहाने गया था। बालू कारोबारियों द्वारा जेसीबी से नदी में खोदे गए गहरे गड्ढों के कारण वह डूब गया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मामले की जांच में जुटी पुलिस झाझा थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जिले की अधिकतर नदियों में बालू कारोबारी निर्धारित सीमा से अधिक गहराई तक खुदाई कर रहे हैं। इससे नदियों में जगह-जगह गहरे गड्ढे बन गए हैं। पानी भर जाने से ये गड्ढे दिखाई नहीं देते। पिछले 6 महीनों में इन्हीं गड्ढों में डूबने से एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
उलाय नदी में नहाने गए युवक की डूबने से मौत:जमुई में बालू माफियाओं ने खोदे गड्ढे, 6 महीने में 12 लोगों की गई जान
