उफनाती नदी से निकाला 5 क्विंटल का पेड़, VIDEO:हथिनीकुंड से 4 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा, यमुना उफनाई; पीलीभीत में हाईवे डूबा

उफनाती नदी से निकाला 5 क्विंटल का पेड़, VIDEO:हथिनीकुंड से 4 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा, यमुना उफनाई; पीलीभीत में हाईवे डूबा
Share Now

वाराणसी, लखनऊ समेत यूपी के 20 शहरों में बारिश हो रही है। लखनऊ में एक कच्चा घर ढह गया और सड़कों पर जलभराव हो गया। बारिश के चलते 8 शहरों में 8वीं तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। इनमें बरेली, मेरठ, मुरादाबाद, हाथरस, अलीगढ़, संभल, अमेठी और पीलीभीत शामिल हैं। पीलीभीत में देवहा और शारदा नदी उफान पर हैं। पानी आबादी वाले इलाकों में घुसने लगा है। इसके चलते पीलीभीत-टनकपुर हाईवे डूब गया है। ऑफिसर्स कॉलोनी में अधिकारियों के घरों में चार फीट तक पानी भर गया। हालात बिगड़ने पर अधिकारियों ने अपने घर खाली कर होटल में शरण ली। सहारनपुर में हथिनीकुंड बैराज ओवरफ्लो हो गया। 4 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया। इसके चलते यमुना नदी उफान गई। निचले इलाकों में बाढ़ की खतरा बढ़ गया है। इसी बीच, जान जोखिम में डालकर नदी से 5 क्विंटल का पेड़ निकालने का वीडियो सामने आया है। इसमें दिख रहा कि बहकर आ रहे पड़े को निकालने के लिए 7 युवक को नदी में कूद जाते हैं, फिर किसी तरह से पेड़ नदी किनारे लाते हैं। आज 25 जिलों में भारी बरसात का अलर्ट है। अगले 4 दिनों तक ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है। पिछले 24 घंटे में 64 जिलों में औसतन 21.9 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो सामान्य 7.1 मिमी से 208% ज्यादा है। प्रदेश में अब तक 601 मिमी बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग ने भी पूरे सीजन के लिए लगभग 601 मिमी बारिश का अनुमान जताया था। यानी कोटे के बराबर बारिश अब तक हो चुकी है। लखनऊ के मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया- अगस्त में सामान्य बारिश हुई। अब मानसून अपने अंतिम चरण में है, जिससे अगले 4 दिनों तक जोरदार बारिश की संभावना है। 4 तस्वीरें देखिए… मंगलवार को कहां होगी बारिश, जानिए अलर्ट बाढ़ और बारिश से जुड़े अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *