उत्तराखंड किसान मोर्चा ने किया स्मार्ट मीटर का विरोध

Share Now

पत्रकारों से वार्ता करते हुए गुलशन रोड़ ने कहा कि देहात क्षेत्र में स्मार्ट मीटर नहीं लगने चाहिए। किसान आर्थिक रूप से कमजोर है। स्मार्ट मीटर लगने से किसान की परेशानी और बढ़ जाएगी। किसानों का हित देखते हुए सरकार को इस योजना को वापस लेना चाहिए। साथ ही उ.प्र.की तर्ज पर उत्तराखंड में भी टयूबवेल की लिए बिजली मु्फ्त दी जाए और सिक्योरिटी चार्ज के नाम पर बिजली विभाग की लूट बंद करायी जाए। गुलशन रोड़ ने कहा कि बिजली विभाग द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर का किसान लगातार विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसानों की मांगों को तत्काल पूरा किया जाए।

मांगे पूरी नहीं होने पर किसान किसी भी आंदोलन से पीछे नहीं हटेंगे। चंद्रशेखर यादव ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकारों को किसानों की मांगों पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। स्मार्ट मीटर किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। देश का अन्नदाता खुशहाल होगा तो देश तरक्की करेगा।

इस दौरान युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अक्षय चौधरी को कमान सौंपी गई। प्रैसवार्ता में धर्मेंद्र चौधरी, अक्षय चौधरी, सुखदेव सिंह, राजपाल सिंह, सतवीर यादव, जॉनी कुमार, रमेश, जमील अहमद, हरमिंदर प्रधान, कानू चौधरी, सुखवीर सिंह, चंद्रशेखर यादव आदि मौजूद रहे।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *