इरफान अंसारी को धमकी- तुम्हें बहुत जल्द उड़ा देंगे:स्वास्थ्य मंत्री को फोन कर बोला- तुम बस इंतजार करो; एक्टिव हुई सुरक्षा एजेंसियां

इरफान अंसारी को धमकी- तुम्हें बहुत जल्द उड़ा देंगे:स्वास्थ्य मंत्री को फोन कर बोला- तुम बस इंतजार करो; एक्टिव हुई सुरक्षा एजेंसियां
Share Now

झारखंड के स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ इरफान अंसारी को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। रविवार देर रात बोकारो सर्किट हाउस में ठहरने के दौरान उन्हें एक अज्ञात मोबाइल नंबर (7005758247) से कॉल आया। कॉल करने वाले ने पहले सिर्फ अपशब्दों का इस्तेमाल किया। वहीं मंत्री को जल्द ही उड़ा देने की बात कही। धमकी भरे लहजे में कहा गया- तुम बस इंतजार करो… तुम्हें बहुत जल्द उड़ा देंगे। इस घटना की जानकारी मिलते ही मंत्री ने तत्काल पुलिस को सूचित किया। सुरक्षा एजेंसियां अब अलर्ट मोड में आ गई हैं। पूरे मामले की जांच तेज कर दी गई है। आधी रात को आया धमकी भरा कॉल सूत्रों के अनुसार, रविवार की रात करीब 11:56 बजे मंत्री के मोबाइल पर यह धमकी भरा कॉल आया। उस वक्त मंत्री बोकारो सर्किट हाउस में ठहरे हुए थे, जहां वे आधिकारिक कार्यक्रमों के सिलसिले में पहुंचे थे। कॉल करने वाले ने पहले अपशब्द कहे और फिर जान से मारने की धमकी दी। धमकी का अंदाज इतना कड़ा था कि मंत्री ने तुरंत पुलिस अधिकारियों को पूरी जानकारी दी। इस घटना के बाद पुलिस ने मोबाइल नंबर को ट्रैक करना शुरू कर दिया है और कॉल करने वाले की पहचान में जुट गई है। पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां यह पहला मौका नहीं है जब मंत्री इरफान अंसारी को ऐसी धमकी मिली हो। कुछ दिन पहले गिरिडीह के एक युवक ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर मंत्री इरफान अंसारी और नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। वीडियो में युवक ने खुद को कुख्यात अपराधी लॉरेंस बिश्नोई का भाई बताया था और 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए गिरिडीह पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और उस युवक को गिरफ्तार कर लिया। इसके बावजूद अब मंत्री को दोबारा धमकी मिलना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है। मंत्री ने कहा – डरने वाले नहीं, कानून करेगा काम मंत्री इरफान अंसारी के कार्यालय ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि मंत्री किसी भी धमकी से डरने वाले नहीं हैं। उनका कहना है कि कानून अपना काम करेगा और अपराधी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा। पूरे घटनाक्रम की जानकारी वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को दे दी गई है। इस धमकी के बाद मंत्री की सुरक्षा को और पुख्ता करने की कवायद शुरू हो गई है। देर रात मिली धमकी ने न केवल राजनीतिक गलियारे में हलचल मचा दी है, बल्कि आम लोगों के बीच भी चिंता बढ़ा दी है। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं और मामले की गहन जांच कर रही हैं।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *