लखनऊ के इकाना स्टेडियम में यूपी T-20 लीग की ओपनिंग सेरेमनी में एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया, दिशा पाटनी और सिंगर सुनिधि चौहान ने परफॉर्म किया। सिंगर सुनिधि ने ‘झूम बराबर झूम’, ‘डिस्को दीवाने..’ गाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया है। एक्ट्रेस तमन्ना-दिशा के डांस परफॉर्मेंस पर फैंस ने जमकर ठुमके लगाए। कार्यक्रम को देखने के लिए बड़ी संख्या में फैंस पहुंचे हैं। इससे शहीद पथ पर 4 किमी लंबा जाम लग गया। ओपनिंग सेरेमनी देखने के लिए देवरिया से आए प्रेमसागर यादव ने कहा- कानपुर को सपोर्ट करेंगे। इंदिरा नगर से आई फीमेल फैन कृतिका सिंह ने कहा- रिंकू सिंह को सपोर्ट करेंगी। लीग में क्वालीफायर मुकाबले और फाइनल मिलाकर कुल 34 मैच खेले जाने हैं। पहला मैच रात 8:30 बजे मेरठ मावेरिक्स और कानपुर सुपर स्टार्स के बीच शुरू हुआ। मेरठ ने पहले बैटिंग करते हुए कानपुर को 225 रन का टारगेट दिया है। 3 तस्वीरें देखिए… ओपनिंग सेरेमनी की पल-पल अपडेट्स के लिए ब्लॉग से गुजर जाएं…
इकाना स्टेडियम में तमन्ना-दिशा के ठुमकों पर झूमे फैंस:कानपुर सुपर स्टार्स को 225 रन का टारगेट; खराब बल्लेबाजी, स्कोर-47/5
