स्टार-स्टडेड नाइट में हुआ आर्यन खान का डेब्यू: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान अब फिल्म इंडस्ट्री में अपने पहले कदम रख चुके हैं। उन्होंने डायरेक्टर के तौर पर वेब सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड बनाई है, जो इसी हफ्ते नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। इस खास मौके से पहले मुंबई में एक ग्रैंड स्क्रीनिंग रखी गई, जहां बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारे आर्यन को सपोर्ट करने पहुंचे।
अजय देवगन और काजोल पहुंचे स्क्रीनिंग पर
आर्यन खान की पहली डायरेक्टोरियल सीरीज की स्क्रीनिंग में काजोल और अजय देवगन भी नजर आए। दोनों ने रेड कार्पेट पर मीडिया के कैमरों के सामने पोज दिए। दोनों का यह अंदाज़ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
रणबीर-आलिया की जोड़ी ने खींचा ध्यान
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी साथ में इस स्पेशल स्क्रीनिंग का हिस्सा बने। दोनों ने स्टाइलिश अंदाज़ में पैपराजी को पोज दिया और फैंस को कपल गोल्स दिए। इनके अलावा बॉबी देओल, अनन्या पांडे और सलमान खान के भतीजे अरहान खान और निर्वाण खान भी स्क्रीनिंग में पहुंचे।
ऐसी है ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की कहानी
इस वेब सीरीज में लक्ष्य लालवानी ने लीड रोल निभाया है। वे आसमान नाम के किरदार में नजर आएंगे, जो एक साधारण लड़का होते हुए भी बॉलीवुड स्टार बनने का सपना देखता है। सुपरस्टार बनने के बाद उसकी जिंदगी कैसे जेल की दीवारों तक पहुंचती है, इसी सफर को सीरीज में ड्रामा, एक्शन और रोमांस के साथ दिखाया गया है। बैड्स ऑफ बॉलीवुड 19 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।