अहमदाबाद में चपरासी ने 3.80 करोड़ के गहने चुराए:पहले शोरूम की चाबी, फिर तिजोरी से लॉकर की चाबी निकालकर गहने लूटे, सूरत में पकड़ाया

अहमदाबाद में चपरासी ने 3.80 करोड़ के गहने चुराए:पहले शोरूम की चाबी, फिर तिजोरी से लॉकर की चाबी निकालकर गहने लूटे, सूरत में पकड़ाया
Share Now

गुजरात के अहमदाबाद में एक शोरूम से 3.81 करोड़ की ज्वेलरी चुराने वाले आरोपी को पुलिस ने सोमवार देर रात सूरत से अरेस्ट कर लिया। आरोपी शोरूम का ही चपरासी था, जो शनिवार की रात चोरी कर फरार हो गया था। मणिनगर इलाके की रामेश्वर सोसाइटी में रहने वाले पवित्रो बेरा ने अहमदाबाद के कालूपुर थाने में 3.81 करोड़ रुपए की कीमत के गहने चोरी का मामला दर्ज करवाया था। सीसीटीवी फुटेज में शोरूम में चोरी करते हुए चपरासी शाहरुखुद्दीन मीर साफ नजर आ गया था। इसके बाद पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश में जुटी। सोमवार की दोपहर उसकी लोकेशन सूरत शहर में मिली और फिर सूरत की सारोली इलाके की पुलिस ने आरोपी को गहनों के साथ धर दबोचा। पहले ही शोरूम की दूसरी चाबी चुरा ली थी
पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी ने शोरूम की दूसरी चाबी छिपा ली थी। इसके बाद रविवार की रात 2 बजे शोरूम में दाखिल हुआ। इसके बाद उसने तिजोरी से लॉकर की चाबी निकाली और उसमें रखे सोने के बिस्किट्स और शोरूम से करोड़ों की कीमत की ज्वेलरी चुरा ली। सारा सामान बैग में भरकर शाहरुखुद्दीन 3.20 बजे तक शोरूम से बाहर निकलते नजर आया। सुबह कारीगर ने मालिक को फोन किया
सोमवर सुबह एक कारीगर सुकुमार सामंतो ने मालिक पवित्रा को फोन कर चोरी की सूचना दी। पवित्रा शोरूम पहुंचे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। करोड़ों रुपए के सोने और जेवरात की चोरी की खबर मिलते ही आला अधिकारियों समेत एक टीम मौके पर पहुंची और आरोपी की तलाश शुरू की। इसके बाद पुलिस को सूचना मिली कि शाहरुखद्दीन सूरत पहुंच गया है। जानकारी के अनुसार शाहरुखद्दीन मीर गुलाबी शर्ट और नीली जींस पहने कुंभारिया थ्री रोड, सारथी होटल के पास से गुजरने वाला था। अहमदाबाद पुलिस ने सूरत की पुलिस के साथ मिलकर उसे पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी किया गया पूरा सामान जब्त कर लिया है। पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के हरलदासपुर गांव का रहने वाला आरोपी शाहरुखद्दीन इससे पहले राजकोट की एक ज्वेलरी शॉप में काम करता था। ——————————— गुजरात की ये खबरें भी पढ़ें… पार्टनर ने करवाया था अहमदाबाद के बिल्डर का मर्डर:25 करोड़ रुपए के लेनदेन को लेकर था विवाद, गुजरात के अहमदाबाद में शुक्रवार को हुए नामी बिल्डर हिम्मतभाई रूडाणी की मर्डर मिस्ट्री पुलिस ने सुलझा ली है। बिल्डर की हत्या उनके पूर्व पार्टनर मनसुख लाखाणी ने करवाई थी। हत्या की वजह दोनों के बीच 25 करोड़ रुपए लेनदेन थी। पुलिस ने एक नाबालिग समेत तीन आरोपियों को अरेस्ट किया है। पूरी खबर पढ़ें… सूरत में मालिक ने करवाए 32 करोड़ के हीरे चोरी:बीमा क्लेम पाने की साजिश में दो बेटों को भी किया शामिल गुजरात के सूरत में 32 करोड़ के हीरा चोरी केस का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। मुख्य आरोपी कंपनी का मालिक देवेंद्र कुमार चौधरी ही निकला। उसने इंश्योरेंस की रकम हड़पने के लिए साजिश रची थी। वेंद्र ने साजिश में अपने दोनों बेटों, ड्राइवर और उसके दो साथियों को शामिल किया था। पूरी खबर पढ़ें…


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *