मुंगेर के असरगंज प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को राष्ट्रीय वयोश्री और एडीप योजना के तहत एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर सांसद अरुण भारती, एलिमको और जिला प्रशासन मुंगेर के सहयोग से आयोजित किया गया। शिविर में कुल 205 दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों का जांच और पंजीकरण किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी तान्या और अंचल अधिकारी उमेश शर्मा की उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिले से आए डॉक्टर दिलीप राय और डॉक्टर सोमे रंजन साहू ने मेडिकल टीम का नेतृत्व किया। टेक्निकल टीम में डाटा मैन आकाश सैनी, अजीत पाल, जितेंद्र सिंह, गणपत सिंह और विकास कुमार शामिल थे। डॉक्टर साहू ने बताया कि जरूरतमंद लोगों को दांत का डेंचर, चश्मा, ट्राई साइकिल, मोटराइज्ड साइकिल, बैसाखी, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र, कमर बेल्ट, कॉलर बेल्ट, घुटने का बेल्ट और कोमोड चेयर जैसे सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे। जो लोग इस शिविर में शामिल नहीं हो पाए, वे 4 सितंबर को तारापुर स्थित प्रखंड कार्यालय में अपना पंजीकरण करा सकते हैं। शिविर में कार्यपालक सहायक राजेश कुमार, आईटी मैनेजर प्रेम रंजन, एनएसएस की रूबी कुमारी और डाटा एंट्री ऑपरेटर अभिषेक कुमार सहित अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे।
असरगंज में 205 लोगों का निःशुल्क जांच:जरूरतमंद लोगों को सहायक उपकरण मिलेगा
