शिवहर जिला के पुरनहिया मध्य विद्यालय अशोगी में पर्यावरण संरक्षण की एक अनूठी पहल की गई। मुस्कान फाउंडेशन एंड ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के सहयोग से विद्यालय में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यालय का सौंदर्यीकरण और बेहतर वातावरण निर्माण के साथ-साथ छात्रों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता पैदा करना था। इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल की उपस्थिति में ग्रामीण युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में चुनचुन, मुन्ना, श्यामनंदन, यतेंद्र, राजू, प्रेम, रामदयाल, निरंजन, प्रिंस, छोटू, रामबाबू और सुधीर जैसे स्थानीय युवाओं ने सक्रिय योगदान दिया। युवाओं ने विद्यालय की स्थिति को और बेहतर बनाने के लिए भविष्य में भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प लिया। छात्रों ने पौधों की नियमित देखभाल करने का वादा किया। विद्यालय के सचिव छोटन यादव, प्रधानाध्यापक कृष्णनंदन प्रसाद के साथ सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र कार्यक्रम में मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान बच्चों के चेहरे पर उत्साह और खुशी साफ देखी जा सकती थी।
अशोगी मध्य विद्यालय में छात्रों के नाम पर पौधारोपण:पर्यावरण जागरूकता का प्रयास, बच्चों ने देखभाल की जिम्मेदारी ली
