इस संबंध में कनखल निवासी मनोज कुमार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस कप्तान के निर्देश पर गठित की गई टीम ने जांच की तो पिल्ला गैंग के सरगना भानु भारद्वाज पुत्र अनिल कुमार निवासी ग्राम भोगपुर थाना लक्सर कोतवाली का नाम सामने आया। भानु, गैंग के अन्य सदस्यों को संरक्षण देकर अदालत में उनकी पैरवी भी करता है।
कनखल थाना प्रभारी रवींद्र शाह ने बताया कि गठित पुलिस टीम ने आज मुखबिर की सूचना पर भानु भारद्वाज को श्री यंत्र पुल से नाजायज असलाह के साथ दबोचा।पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने कुछ दिनों पहले पिल्ला गैंग के अन्य सदस्यों के साथ देहरादून में भी आसिफ उर्फ बाबा पर सहारनपुर चौक पर फायर किया था। कनखल में लड़कों को भेज कर जगह-जगह गोली चलवाई थी, जिससे विपक्षियों में भय का माहौल पैदा हो जाए। आरोपित के पास से जगजीतपुर व कनखल क्षेत्र में की गई फायरिंग में प्रयुक्त मोटरसाइकिल वह एक अवैध तमंचा बरामद किया गया है।