अलीगढ़ में 75 दिन से महिला टीचर लापता:सोशल मीडिया पर एक्टिव, BSA के नोटिस का नहीं दिया जवाब; विभाग ने किया सस्पेंड

अलीगढ़ में 75 दिन से महिला टीचर लापता:सोशल मीडिया पर एक्टिव, BSA के नोटिस का नहीं दिया जवाब; विभाग ने किया सस्पेंड
Share Now

अलीगढ़ में सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली सरकारी टीचर 75 दिन से गायब हैं। उन्होंने विभाग के किसी भी नोटिस का जवाब नहीं दिया है। इस पर बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ राकेश सिंह ने बीईओ की रिपोर्ट के आधार पर टीचर चैताली वार्ष्णेय को निलंबित कर दिया है। जल्द से जल्द उनसे जवाब मांगा गया है। मामला प्राथमिक विद्यालय महुआखेड़ा का है। चैताली वार्ष्णेय​ पर कार्रवाई के बाद उनके पति नूतन प्रकाश ने कहा कि उनकी पत्नी बीमार चल रही हैं। मेडिकल प्रमाणपत्र विभाग के पोर्टल पर अपलोड किया जा चुका है। अधिकारियों से मिलकर बात करेंगे और अपना पक्ष भी रखेंगे। ​​​​​​ चैताली ने 6 दिन पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर परिवार के साथ एक फोटो शेयर की थी। अब जानिए पूरा मामला
प्राथमिक विद्यालय महुआखेड़ा में कार्यरत शिक्षिका चैताली वार्ष्णेय आखिरी बार 15 जून को स्कूल गई थीं। इसके बाद से विभाग को किसी तरह की सूचना भी नहीं दी न स्कूल आईं। उनकी हेडमास्टर ने विभाग से इसको लेकर शिकायत की। इसके बाद विभाग की ओर से चैताली वार्ष्णेय को नोटिस जारी करके जवाब मांगा गया था। लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। 3 नोटिस जारी होने के बाद भी चैताली ने न तो कोई पत्राचार किया गया और न ही किसी तरह का प्रमाणपत्र प्रस्तुत किया। मोबाइल पर भी विभाग ने किया संपर्क
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि शिक्षिका से लगातार संपर्क करने की कोशिश की जा रही है। स्कूल की हेडमास्टर व अन्य शिक्षकों ने उनके मोबाइल पर कॉल की और वॉट्सऐप पर भी मैसेज किए, लेकिन शिक्षिका की ओर से कोई जवाब नहीं दिया जा रहा है। शिक्षिका चैताली वार्ष्णेय अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक्टिव हैं। 6 दिन पहले उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर परिवार के साथ एक फोटो शेयर की थी। वहीं इससे पहले उन्होंने 27 जून और फिर 11 जून को भी एक पोस्ट शेयर की थी। पति बोले, बीमार हैं उनकी पत्नी
शिक्षिका पर कार्रवाई होने के बाद उनके पति नूतन प्रकाश ने बताया- उनकी पत्नी बीमार चल रही हैं। उनका मेडिकल प्रमाणपत्र विभाग के पोर्टल पर अपलोड किया जा चुका है। निलंबन की कार्रवाई की उन्हें जानकारी हुई है। इस संबंध में वह अधिकारियों से मिलकर बात करेंगे और अपना पक्ष भी रखेंगे। ये थी चैताली वार्ष्णेय की एक पोस्ट
चैताली वार्ष्णेय ने अपने इंस्टा अकाउंट पर 11-12 जून को एक पोस्ट की थी, जिसमें लिखा था कि मेरे 747, जिसमें लास्ट आता है कि एसएमएस सर्विस को भारत सरकार द्वारा 8 जून के बाद से बंद कर दिया गया है, उस नंबर से अगर कोई संदेश प्रसारित किए जा रहे हैं तो वो, जिसने उन्हें बंद कराया उन्हीं के द्वारा किए जा रहे हैं। सूचना जनहित में जारी। मुझे बताना पड़ेगा क्योंकि कोर्ट में केस रजिस्टर हो चुका है। इससे पहले भी इन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट पर भारत सरकार द्वारा नंबर बंद किए जाने संबंधी कुछ पोस्ट की हैं। इधर, इनका फेसबुक एकाउंट 27 जून तक सक्रिय रहा। इसके बाद 6 दिन पहले की एक पोस्ट हर हर गंगे के संदेश से परिवार के फोटो शेयर की गई है। इस पेज पर उनके 5 हजार फालोवर हैं। वहीं इंस्टा अकाउंट पर 594 फालोवर हैं। मामले की हो रही है विस्तृत जांच
बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ राकेश सिंह ने बताया- महुआखेड़ा स्कूल की शिक्षिका चैताली वार्ष्णेय को लगातार अनुपस्थित रहने के चलते 29 अगस्त को निलंबित किया गया है। उनके द्वारा किसी तरह का न तो जवाब दिया गया। न संपर्क ही हो पा रहा है। उनसे जवाब मांगा गया है, जो उन्हें लिखित रूप से विभाग को देना होगा। मामले की विस्तृत जांच कराई जा रही है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। ——————– ये खबर भी पढ़ें… भाजपा नेता को नैनीताल में पत्नी से संबंध बनाते देखा:प्रयागराज में हत्या करके पटरी पर रखा शव, चीथड़े उड़े; आरोपी का कबूलनामा प्रयागराज के BJP नेता रणधीर यादव की किडनैपिंग और हत्या की कहानी दिल दहला देने वाली है। डॉ. उदय यादव को शक था कि उसकी बीवी अंजली से रणधीर का अफेयर है। इसलिए 2 महीने पहले नैनीताल घूमने का प्लान बनाया। पढ़ें पूरी खबर…


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *