अरवल उत्पाद पुलिस ने सकरी गांव के पास स्थित अमृत होटल पर छापेमारी कर 4 बोतल विदेशी शराब के साथ होटल संचालक प्रकाश राज को गिरफ्तार किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इस होटल में कई महीनों से अंग्रेजी शराब का अवैध कारोबार चल रहा है। उत्पाद अधीक्षक नित्यानंद सिंह के निर्देश पर उत्पाद इंस्पेक्टर परशुराम सिंह के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान होटल की रसोई में छिपाकर रखी गई विदेशी शराब बरामद की गई। आरोपी प्रकाश राज को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उत्पाद निरीक्षक परशुराम सिंह ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध संशोधित उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही अमृत होटल को सील करने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने याद दिलाया कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है और जिला प्रशासन के निर्देश पर शराब कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
अरवल में होटल से शराब बेचने का भंडाफोड़:पुलिस का संचालक गिरफ्तार, जेल भेजा
