अमेरिका में टेक्सास के डलास में बुधवार को भारतीय मूल के व्यक्ति की उसकी पत्नी और बेटे के सामने हत्या कर दी गई। हमलावर ने उसका सिर धड़ से अलग कर दिया। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें हमलावर सिर काटते हुए, फिर उसे दो बार लात मारते हुए और बाद में कूड़ेदान में फेंकता दिख रहा है। पुलिस के अनुसार, झगड़ा तब शुरू हुआ जब चंद्रमौली नागमल्लैया ने अपने सहकर्मी, 37 साल के योर्डानिस कोबोस-मार्टिनेज को टूटी हुई वॉशिंग मशीन इस्तेमाल नहीं करने के लिए कहा। बहस बढ़ गई, और मार्टिनेज ने चंद्रमौली पर कई बार चाकू से हमला किया। चंद्रमौली मोटल के पार्किंग लॉट में मदद के लिए चिल्लाते हुए भागे, लेकिन योर्डानिस ने उनका पीछा किया और माचेटे (चौड़ा और भारी ब्लेड वाला चाकू) से हमला किया। चंद्रमौली की पत्नी और बेटे, जो मोटल के फ्रंट ऑफिस में थे, बाहर आए और रोकने की कोशिश की, लेकिन योर्डानिस ने उन्हें धक्का दे दिया। इसके बाद उसने चंद्रमौली का सिर काट दिया। वारदात के 3 फुटेज… आरोपी हिरासत में, जुर्म कबूल किया पुलिस ने बताया कि पास में मौजूद डलास फायर-रेस्क्यू कर्मियों ने खून से सने योर्डानिस का पीछा किया, जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। पुलिस ने कोबोस-मार्टिनेज के पास से खून से सनी एक टी-शर्ट, एक चाकू, नागमल्लैया का फोन और एक की-कार्ड बरामद किया है। उसने हत्या की बात कबूल कर ली है। आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड पुलिस ने बताया कि कोबोस-मार्टिनेज का हिंसक आपराधिक रिकॉर्ड मिला है। उसे पहले कैलिफोर्निया में दोषी ठहराया गया था और इससे पहले फ्लोरिडा और ह्यूस्टन में भी गिरफ्तार किया जा चुका था। भारतीय उच्चायोग ने नागमल्लैया की मौत पर दुख जताया ह्यूस्टन स्थित भारतीय उच्चायोग ने नागमल्लैया की मौत पर शोक जताया है। दूतावास ने एक्स पर एक बयान में कहा, ‘हम परिवार के संपर्क में हैं और हर संभव सहायता कर रहे हैं। आरोपी डलास पुलिस की हिरासत में है। हम मामले पर बारीकी से नजर रख रहे हैं।’ ————————————- ये खबर भी पढ़ें… अमेरिका से जल्द कैथल आएगा विकास का शव: पत्नी और उसके बॉयफ्रेंड पर हत्या का आरोप; मां-बेटी बीमा क्लेम के लिए रुकेंगी अमेरिका के न्यूयॉर्क में कैथल जिले के कौल गांव के 40 वर्षीय विकास की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में नया अपडेट सामने आया है। विकास का शव भारत भेजने की तैयारी अंतिम चरण में है। इस बीच, विकास की मां ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर फतेहपुर के सोनू और राहड़ा के गुरमीत पर हत्या का आरोप दोहराया है। पूरी खबर पढ़ें…
अमेरिका में भारतीय मूल के व्यक्ति का सिर काटा; VIDEO:पत्नी-बेटे के सामने हत्या; टूटी वॉशिंग मशीन को लेकर विवाद हुआ था
