अमृत स्टेशन योजना के तहत रेल मंडल के 14 स्टेशनों के पुनर्विकास का कार्य तेज : डीआरएम

अमृत स्टेशन योजना के तहत रेल मंडल के 14 स्टेशनों के पुनर्विकास का कार्य तेज : डीआरएम
Share Now

मंडल रेल प्रबंधक करुणा निधि सिंह ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के प्रांगण में 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर ध्वजारोहण किया। उन्होंने आजादी की लड़ाई लड़ने वाले महापुरुषों को श्रद्धापूर्वक नमन किया। इस अवसर पर रेल प्रबंधक ने मंडल की उपलब्धियां गिनाई। कहा कि अमृत स्टेशन के रूप में पुनर्विकसित गोविंदपुर रोड स्टेशन का उद्घाटन इस वर्ष 22 मई को किया गया। अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत रांची रेल मंडल के अन्य 14 स्टेशनों के पुनर्विकास का कार्य तेजी से प्रगति पर है। मंडल के छोटे स्टेशनों पर भी यात्रियों के सुरक्षित आवागमन को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। हटिया–बंडामुंडा दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत इस वर्ष कुरकुरा-महाबुआंग, महाबुआंग-बानो तथा परबाटोनिया-ओड़गा रेल खंडों पर दोहरीकरण का कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण किया गया है। मंडल के वाणिज्य विभाग द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए नियमित अंतराल पर विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जनवरी से जुलाई 2025 के बीच रांची रेल मंडल द्वारा 110 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें परिचालित की गईं। आरपीएफ की टुकड़ी की ओर से डॉग शो का हुआ आयोजन स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में रेलवे सुरक्षा बल की टुकड़ी द्वारा डॉग शो, भारत स्काउट एंड गाइड के सदस्यों द्वारा देश भक्ति गीत में नृत्य और मंडल सांस्कृतिक विभाग द्वारा देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति भी की गई। कार्यक्रम के दौरान रांची मंडल में आयोजित रंगोली व क्विज प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मंडल रेल प्रबंधक ने प्रशस्ति पत्र व नगद राशि प्रदान कर सम्मानित किया। 43 जोड़ी ट्रेनों के रेक एलएचबी कोच रेक में किए गए परिवर्तित वर्ष 2025 में अब तक, मंडल से परिचालित चार जोड़ी ट्रेनों के पारंपरिक रेक को एलएचबी कोच रेक में परिवर्तित किया गया है। इस प्रकार, अब तक मंडल की कुल 43 जोड़ी ट्रेनों के पारंपरिक रेक को एचएचबी कोच रेक में परिवर्तित किया जा चुका है। मंडल के टाटी स्टेशन पर मैकेनिकल लीवर फ्रेम के स्थान पर परिचालन की आधुनिक पद्धति से लैस इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग प्रणाली स्थापित की गई। यात्रियों की सुविधा के लिए मंडल के विभिन्न स्टेशनों के प्लेटफार्मों पर पांच नई लिफ्ट लगाई गई हैं। जिनमें गोविंदपुर रोड स्टेशन पर दो, रामगढ़ स्टेशन पर दो और लोहरदगा स्टेशन पर एक लिफ्ट शामिल हैं। इस वर्ष अब तक मंडल के चिकित्सकों की टीम द्वारा विभिन्न ट्रेनों एवं प्लेटफार्मों पर 700 से अधिक यात्रियों को चिकित्सा सुविधा प्रदान की गई है। रेलवे सुरक्षा बल द्वारा महत्वपूर्ण ट्रेनों का मार्गरक्षण, रेलवे टिकट के अवैध कारोबार पर अंकुश, यात्रियों को दुर्घटनाओं से बचाना, ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के अंतर्गत बच्चों को मानव तस्करों के चंगुल से मुक्त कराना जैसे कार्य निरंतर किए जा रहे हैं। विभिन्न स्टेशनों के प्लेटफार्मों पर पांच नई लिफ्ट लगीं रेलवे : डीआरएम ने फहराया झंडा


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *