अमृतसर में कार सवार युवकों पर अंधाधुंध फायरिंग:युवक की मौत, दूसरा साथी अस्पताल में भर्ती; बाइक सवार हमलावरों ने गोलियां चलाई

अमृतसर में कार सवार युवकों पर अंधाधुंध फायरिंग:युवक की मौत, दूसरा साथी अस्पताल में भर्ती; बाइक सवार हमलावरों ने गोलियां चलाई
Share Now

अमृतसर में कार सवार दो युवकों पर बाइक सवार हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस गोलीबारी में सुल्तान विंड रोड निवासी 24 वर्षीय युवक निमिष कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी हरप्रीत सिंह उर्फ गंजा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को तुरंत स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। घटना गोल्डन एवेन्यू के बाहर सड़क पर देर रात गोलियां चली है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वारदात इतनी अचानक हुई कि लोग कुछ समझ ही नहीं पाए। गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग दहशत में अपने घरों से बाहर निकल आए। मृतक के भाई कमल कुमार ने बताया कि उसका भाई निमिष रिकवरी का काम करता था और उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। उसने दावा किया कि हमलावरों ने उसकी गाड़ी को निशाना बनाते हुए करीब 14 गोलियां चलाईं, जिनमें से ज्यादातर निमिष को लगीं। उसने बताया कि उसका भाई कल रात को बाहर खाना खाने आया था और जब मॉल मंडी के नजदीक पहुंचा तो बाइक पर आए नौजवानों ने उस पर हमला कर दिया। फोरेंसिक टीम को मिले गोलियों के खोखे
परिवार ने इस घटना को सुनियोजित हमला बताया है और पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि उनका भाई मेहनतकश और सीधा-साधा लड़का था, जिसकी किसी से रंजिश नहीं थी। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी कर दी। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से गोलियों के खोखे बरामद किए हैं। पुलिस ने मृतक की कार को भी कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी राणा सिंह ने बताया कि हमलावरों की तलाश के लिए आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में यह साफ नहीं हो सका है कि वारदात के पीछे क्या वजह थी, लेकिन जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *