अमृतसर पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल:बाढ़ प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात; गोल्डन टेंपल में टेका माथा

अमृतसर पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल:बाढ़ प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात; गोल्डन टेंपल में टेका माथा
Share Now

केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल आज अमृतसर पहुंचे। जहां उन्होंने सचखंड श्री दरबार साहिब में मत्था टेका। पंजाब के अपने पहले दौरे के दौरान उन्होंने देश में अमन-चैन की अरदास की। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वे पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे, जिसकी शुरुआत मोगा जिले से होगी। मंत्री मोहोल ने कहा कि देश के कई राज्यों में बाढ़ से भारी नुकसान हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी केंद्रीय मंत्रियों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर हालात का जायजा लेने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब के भी कई इलाकों में बाढ़ से घरों, फसलों और पशुपालन को गंभीर नुकसान पहुंचा है। केंद्रीय मंत्री बोले-पीएम से करेंगे राहत पैकेज बढ़ाने का अनुरोध उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने पहले ही 1600 करोड़ रुपए का राहत पैकेज जारी कर दिया है। यदि यह राशि बाढ़ पीड़ितों के लिए पर्याप्त नहीं रही, तो वे प्रधानमंत्री से पैकेज को और बढ़ाने का अनुरोध करेंगे। मंत्री मोहोल ने भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार पंजाब सहित देश के सभी बाढ़ प्रभावित इलाकों के लोगों की हर संभव मदद के लिए वचनबद्ध है और राहत व पुनर्वास कार्यों में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *