अपर्णा बोलीं- राहुल गांधी अपनी मां का सम्मान नहीं करते:काशी में महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने कहा- PM की मां को गाली देना गलत

अपर्णा बोलीं- राहुल गांधी अपनी मां का सम्मान नहीं करते:काशी में महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने कहा- PM की मां को गाली देना गलत
Share Now

‘देश के पीएम की मां को गाली देने वाले बयान का हम विरोध करते हैं। हम अपनी जन्मभूमि को भी मातृभूमि कहते हैं। हर महिला जो इस भारत देश की है, उसे सम्मान मिलना चाहिए। इस देश में मां की पूजा होती है। ऐसे प्रधानमंत्री की मां जो अब इस दुनिया में हैं नहीं। उनके लिए ऐसी भाषा का प्रयोग करना गलत है। ऐसे लोग निकृष्ट हैं। ऐसे लोग अपनी मां का भी सम्मान नहीं करते। मुझे लगता है कि राहुल गांधी अपनी मां का सम्मान नहीं करते हैं।’ ये बातें प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कहीं। दरअसल बिहार के दरभंगा में 27 अगस्त को राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान PM मोदी की मां को गाली दी गई थी।

एक घंटे तक अपर्णा यादव ने पूजा-अर्चना की
राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव दोपहर 2 बजे श्रीकाशी विश्वनाथ धाम पहुंची। यहां उन्होंने षोडशोपचार विधि से बाबा का दर्शन-पूजन किया। यहां करीब 30 मिनट तक रहीं। फिर यहां से निकलकर काल भैरव के दरबार पहुंचीं। यहां उन्होंने विधिवत बाबा काल भैरव की आरती की। उनका आशीर्वाद लिया। काल भैरव मंदिर में उन्होंने दर्शन के बाद उपराष्ट्रपति के पद पर भाजपा की जीत को सराहनीय और खुशी की बात बताई। उन्होंने कहा यह भाजपा की विजय पताका फहराने जैसा है क्योंकि हमारे विरोध में बहुत लोग थे। हमें उम्मीद है कि उपराष्ट्रपति अपने कार्यकाल में कई अच्छे कार्य करेंगे जो राष्ट्र और जनता के हित में होंगे। ओपी राजभर को बयान देने से पहले सोचना चाहिए
अपर्णा यादव ने मंत्री ओपी राजभर के ABVP कार्यकर्ताओं को गुंडा कहने वाले बयान पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, ओपी राजभर ने अच्छी बात नहीं की। कोई भी बयान देने से पहले सोचना चाहिए। बाकी जो उन्होंने कहा है, उस पर वही अपना पक्ष दें तो बेहतर है। मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने 3 सितंबर को दिए एक बयान में एबीवीपी कार्यकर्ताओं को ‘गुंडा’ कहा था। मंत्री ओपी राजभर ने ABVP कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के सवाल पर कहा- संविधान से देश चल रहा है। देश कानून से चलता है। आप शिक्षा मंत्री से मिलो, प्रमुख सचिव शिक्षा से मिलो, मुख्यमंत्री से मिलो। यहां से काम नहीं होता तो रक्षा मंत्री से मिलो। प्रधानमंत्री से मिलो। कानून तोड़ने पर प्रधानमंत्री को भी जेल जाना पड़ा। लालूजी को जेल जाना पड़ा। केजरीवाल को जेल जाना पड़ा। पुलिस का काम है लॉ एंड ऑर्डर कंट्रोल करना। अगर आप गुंडागर्दी करोगे तो पुलिस कार्रवाई करेगी। पहले प्यार से मनाएगी, नहीं मानोगे तो जबरदस्ती मनाएगी। तब भी नहीं मानोगे तो डंडा तो चलेगा ना।
अपर्णा बोलीं- मैं तो सभी से कहूंगी कि महादेव के दर्शन करें
अपर्णा यादव ने कहा- मैं तो सभी लोगों से कहूंगी कि महादेव के दर्शन करें। प्रधानमंत्री का धन्यवाद है कि उन्होंने काशी को इतनी सारी सौगातें दीं हैं। सतह ही वो समय-समय पर काशी की जनसमस्याओं को भी हल करते रहते हैं। उनका काशी के विकास में बहुत बड़ा योगदान है। वह करीब डेढ़ घंटे तक काशी रहीं। इसके बाद वाराणसी से लखनऊ के लिए रवाना हो गईं। अब पढ़िए पीएम मोदी की मां गाली देने का मामला 27 अगस्त को पीएम को मां की गाली दी गई
दरभंगा में 27 अगस्त को राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के लिए बनाए गए स्वागत मंच से पीएम मोदी को गाली दी गई। पुलिस ने गाली देने वाले मोहम्मद रिजवी को 28 अगस्त की रात गिरफ्तार कर लिया था। वो पंक्चर की दुकान चलाता है। पीएम मोदी की मां को गाली देने के विरोध में 4 सितंबर को बिहार बंद रहा था। 2 सितंबर को PM मोदी ने जीविका दीदियों के कार्यक्रम को ऑनलाइन संबोधित करते हुए कहा, ‘मेरी मां का राजनीति से कोई लेना-नहीं है। वो इस दुनिया में भी नहीं हैं। फिर भी उन्हें कांग्रेस-RJD के मंच से गाली दी गई। इस घटना की जितनी पीड़ा मेरे दिल में है, उतनी ही तकलीफ मेरे बिहार के लोगों के दिल में भी है। मैं आपसे अपना दुख साझा कर रहा हूं, ताकि मैं इस पीड़ा को झेल पाऊं।’ ———————- ये खबर भी पढ़िए- भाइयों से बचने के लिए पति संग छिपकर रहती थी:लखनऊ में बहन ने कहा- शादी के लिए 8 साल इंतजार किया, एक कॉल ने खोले राज लखनऊ में 24 साल के युवक का शव नाले में उतराता मिला। उसके सालों ने ही उसे मार डाला है। मृतक की खता यह थी कि वह उनकी बहन से प्यार करता था। घरवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर दोनों ने आर्यसमाज मंदिर में शादी कर ली। लेकिन शादी के बाद इस प्रेमी जोड़े की मुश्किलें कम न हुई। भाइयों ने अपनी बहन की शादीशुदा जिंदगी को नरक बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ा। शादी के बाद युवक के घर में आग लगा दी। शादी के डेढ़ साल बाद ही बहन को विधवा कर दिया। (पूरी खबर पढ़िए)


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *