देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में अनंत चतुर्दशी के अवसर पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्दशी को मनाए जाने वाले इस पर्व को भगवान विष्णु का दिन माना जाता है। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं ने अनंत भगवान की कथा का श्रवण किया। साथ ही अनंत डोरा भी बांधा। स्टेट पुरोहित श्रीनाथ महाराज के अनुसार, देवघर में अनंत चतुर्दशी मेला एक प्राचीन परंपरा है। यहां हरिहर मिलन होता है देवघर को भगवान विष्णु और भगवान भोलेनाथ का मिलन स्थल माना जाता है। यहां हरिहर मिलन होता है। इस विशेष दिन बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना की जाती है। मान्यता है कि देवघर मंदिर परिसर में कथा श्रवण का फल सौ गुना अधिक मिलता है। इसी कारण स्थानीय लोग बड़ी संख्या में कथा सुनने आते हैं। पंडित अशोक कुमार पांडे ने बताया कि अनंत चतुर्दशी का दिन भगवान विष्णु की पूजा के लिए शुभ माना जाता है। इस दिन कथा श्रवण और अनंत डोरा बांधने का विशेष महत्व है।
अनंत चतुर्दशी पर देवघर में उमड़ी भक्तों की भीड़:बाबा बैद्यनाथ मंदिर में जलार्पण के लिए 4 किमी लंबी कतार, श्रद्धालुओं ने सुनी विष्णु कथा
