अख्तियारपुर में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बैठक की:तीन सूत्री मांगों को लेकर महिपाल सिंह चर्चा की, प्रभुनाथ सिंह की रिहाई पर जोर

अख्तियारपुर में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बैठक की:तीन सूत्री मांगों को लेकर महिपाल सिंह चर्चा की, प्रभुनाथ सिंह की रिहाई पर जोर
Share Now

मुजफ्फरपुर के कुढ़नी प्रखंड स्थित अख्तियारपुर पंचायत में करणी सेना की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान से पधारे। कार्यक्रम बुधवार को शाम चार बजे से प्रस्तावित था। मुख्य अतिथि के विलंब से पहुंचने के कारण बैठक शाम सात से आठ बजे के बीच संपन्न हुई। बैठक में तीन प्रमुख मांगों पर चर्चा की गई। महिपाल सिंह मकराना ने प्रभु नाथ सिंह की रिहाई की मांग रखी। साथ ही बिहटा एयरपोर्ट का नामकरण बाबू वीर कुंवर सिंह के नाम पर करने और EWS में सुधार की मांग भी प्रमुखता से उठाई। कुढ़नी प्रखंड के राजपूत समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में बैठक में भाग लिया और अपना समर्थन दिया।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *