अखिलेश ने दिल्ली में बैरिकेडिंग फांदी, VIDEO:शिवपाल की शाबाशी- रुकना नहीं, टकराना है; डिंपल बोलीं- यूपी में बूथ कैप्चरिंग भी हुई

अखिलेश ने दिल्ली में बैरिकेडिंग फांदी, VIDEO:शिवपाल की शाबाशी- रुकना नहीं, टकराना है; डिंपल बोलीं- यूपी में बूथ कैप्चरिंग भी हुई
Share Now

चुनाव में वोट चोरी का आरोप लगाते हुए विपक्ष के 300 सांसदों ने सोमवार को संसद से चुनाव आयोग के ऑफिस तक मार्च किया। इस दौरान राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अखिलेश और डिंपल यादव समेत कई विपक्षी सांसदों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इसके बाद उन्हें पार्लियामेंट पुलिस स्टेशन ले जाया गया। कन्नौज से सांसद और सपा प्रमुख अखिलेश यादव प्रदर्शन के दौरान पुलिस की बैरिकेडिंग फांद गए। उन्होंने कहा- हमने चुनाव आयोग को 18 हजार डिलीटेड वोट की लिस्ट दी है। उपचुनाव में वोटों की लूट हुई। सरकार उन तमाम डीएम को सस्पेंड करे, जो इसमें शामिल थे। सांसद डिंपल यादव ने कहा कि यूपी उपचुनाव में बूथ कैप्चरिंग की गई। लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा- वो बात नहीं कर सकते, हकीकत यह है। सच्चाई देश के सामने है। यह लड़ाई राजनीतिक नहीं, संविधान को बचाने की है। यह एक व्यक्ति, एक वोट की लड़ाई है। हमें एक साफ-सुथरी वोटर लिस्ट चाहिए। वहीं, वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा कि सरकार डरी हुई है। ये लोग कायर हैं। मार्च के दौरान विपक्षी सांसद वोटर वैरिफिकेशन ( SIR) प्रक्रिया ‘वापस लो’, ‘वापस लो’ के नारे लगाते देखे गए। इससे पहले दोनों सदनों में इस मुद्दे पर भारी हंगामा हुआ। सांसदों के प्रदर्शन की तस्वीरें देखिए… शिवपाल सिंह यादव ने सोशल मीडिया X पर लिखा- संघर्ष की पहचान-रुकना नहीं, टकराना है। जब हक की आवाज रोकने को बैरिकेड खड़े हों, तो समाजवादी पीछे नहीं हटते। बैरिकेड तोड़ते हैं, कूदते हैं, ललकारते हैं। आज अखिलेश यादव की छलांग सिर्फ लोहे पर नहीं थी, ये छलांग थी लोकतंत्र बचाने की कसम पर। उधर, दिल्ली में विपक्षी नेताओं की गिरफ्तारी को लेकर समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में जोरदार प्रदर्शन किया। बारिश के बीच हजरतगंज चौराहे पर हुए इस प्रदर्शन के दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई। संसद से सड़क तक विपक्ष के हंगामे के अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *