अखिलेश का करीबी सपा नेता टांड़ पर छिपा मिला:पुलिस से बचने के लिए गद्दा ओढ़कर लेटा, VIDEO में देखिए कैसे पकड़ा गया

अखिलेश का करीबी सपा नेता टांड़ पर छिपा मिला:पुलिस से बचने के लिए गद्दा ओढ़कर लेटा, VIDEO में देखिए कैसे पकड़ा गया
Share Now

कन्नौज में अखिलेश यादव का करीबी सपा नेता कैश खां पुलिस से बचने के लिए टांड़ में छिप गया। गद्दा ओढ़कर लेट गया। पुलिस ने पूरे घर की तलाश ली, लेकिन उसका पता नहीं चला। पुलिस लौटने वाली ही थी कि एक पुलिसवाले की नजर टांड़ पर रखे गए गद्दे पर पड़ गई। उसने कुर्सी पर चढ़कर गद्दा हटाया, तो सभी हैरान रह गए। उसमें सपा नेता लेटा हुआ था। पुलिसवालों ने उसे नीचे उतारा और अरेस्ट कर लिया गया। इसका वीडियो सामने आया है। दरअसल, डीएम ने गुंडा एक्ट में कैश खां को 28 जुलाई को 6 महीने के लिए जिला बदर घोषित किया था। बुधवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कैश खां चचेरे भाई के घर पर छिपा है। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर उसे पकड़ लिया। 3 तस्वीरें देखिए… अब पूरा मामला पढ़िए… सदर कोतवाली क्षेत्र के वालापीर मोहल्ले के रहने वाला कैश खां सपा जिला कोषाध्यक्ष रह चुका है। उसके खिलाफ कोतवाली में 7 मुकदमे दर्ज हैं। इसके चलते 28 जुलाई को डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने गुंडा एक्ट तहत कार्रवाई की। उसे छह महीने के लिए जिला बदर किया था। यानी 6 महीने तक उसे जिले के बाहर रहना था। बुधवार को कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि सपा नेता अपने मोहल्ले में ही है। कोतवाली प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने पुलिसकर्मियों के साथ 11 बजे के करीब उसके चचेरे भाई के घर दबिश दी। पूरे घर की तलाशी पुलिस ने ली, लेकिन वह नहीं मिला। पुलिसवाले लौटने ही वाले थे, तभी एक पुलिसवाले की नजर घर के टांड़ पर रखे गद्दा पर गई। उसे शक हुआ कि सपा नेता छिपा है। इसके बाद उसने घरवालों से कुर्सी मंगाई। उस पर चढ़कर गद्दा हटाया तो सब हैरान रह गए। जिला बदर सपा नेता गद्दा ओढ़कर लेटा हुआ था। पुलिस ने उसे किसी तरह नीचे उतारा और अरेस्ट कर कोतवाली ले गई। एसपी विनोद कुमार ने बताया- कैश खां के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसके खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई थी। लेकिन वह मोहल्ले में ही छिपा हुआ था। दबिश देकर उसे अरेस्ट कर लिया गया। कैश खां के घर जा चुके हैं अखिलेश यादव 25 जुलाई को अखिलेश यादव कैश खां के घर पर गए थे। यहां करीब 15 मिनट तक वह रुके और कैश खां का हालचाल जाना था। इसके बाद वह वहां से रवाना हो गए। कैश खां की अखिलेश और डिंपल यादव के साथ कई तस्वीरें हैं। 6 जनवरी को मैरिज हॉल पर चला था बुलडोजर सपा नेता कैश खां पर दबंगई के बल पर मोहल्ले के ही एक प्राचीन मंदिर पर कब्जा करने के आरोप हैं। एक मस्जिद की जमीन कब्जाने को लेकर भी वह विवादों में रहा। 6 जनवरी को सपा नेता कैश खां के मैरिज हाल पर बुलडोजर चला था। मैरिज हाल के अवैध कब्जे को तोड़ा गया था। हालांकि, छज्जा तोड़ने और गेट हटवाने तक ही ये कार्रवाई सीमित रही। अफसरों का दावा है कि सपा सरकार में अवैध कब्जा करके मैरिज हाल का निर्माण करवा लिया था। दबंगई और अफसरों की मिलीभगत के चलते सड़क के ऊपर ही लेंटर डालकर गेट लगा लिया। PWD और नगर पालिका की ओर से नोटिस दिया गया था। इसके बावजूद भी कब्जा नहीं हटाया। इसके बाद एक्शन लिया गया। ——————— अयोध्या में ट्रेन के आगे कूदी 25 साल की लड़की:शव के पास आईफोन मिला, उस पर लोन वसूली की कॉल आ रही थी अयोध्या में 25 साल की लड़की ने ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया। शव के पास आई फोन मिला। उस पर आई एक कॉल से उसकी शिनाख्त हुई। शव के पास सुसाइड नोट मिला है। इसमें लिखा है- मैं बार-बार गलती कर रही थी। न अच्छी बेटी बन पाई न बहन। मुझे माफ करना। SI बृजेंद्र नाथ मिश्रा ने बताया- युवती का नाम सौम्या शुक्ला था। वह देवकाली इलाके के चेला छावनी लालबाग इलाके की रहने वाली थी। पढ़ें पूरी खबर…


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *