शेखपुरा पुलिस ने अंतरजिला शराब तस्कर बिल्टन कुमार को बरबीघा शहर से गिरफ्तार किया है। वह मेहूस थाना क्षेत्र के माफो गांव निवासी राजो यादव का पुत्र है। पुलिस ने उसे एक विशेष अभियान के तहत पकड़ा। मेहूस थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि बिल्टन कुमार 30 जुलाई को नालंदा जिले के इसुआ गांव से विदेशी शराब की खेप ला रहा था। पुलिस ने उसे पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह औरैया मोड़ पर शराब से भरा पिकअप वाहन छोड़कर फरार हो गया था। उस समय पुलिस ने वाहन और शराब जब्त कर ली थी। पुलिस को इस मामले में बिल्टन की तलाश थी। उसके खिलाफ बरबीघा थाना, उत्पाद थाना और मेहूस थाना में पहले से तीन मामले दर्ज हैं। वह दो बार गिरफ्तार होकर शेखपुरा जेल जा चुका है। बिल्टन की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने एक जाल बिछाया। उसे दूसरे मोबाइल नंबर से कैनरा बैंक के पास शराब की बोतल का सैंपल लेकर आने को कहा गया। जैसे ही वह बताए गए स्थान पर पहुंचा, सादे कपड़ों में मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे धर दबोचा। पकड़े जाने की स्थिति भांपकर बिल्टन ने शराब की बोतल सड़क पर पटक दी, जिससे बोतल टूट गई और शराब नष्ट हो गई। गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में शेखपुरा जेल भेज दिया गया है।
अंतरजिला शराब तस्कर बिल्टन कुमार गिरफ्तार:डेढ़ माह बाद जाल बिछाकर पकड़ा, सादे कपड़ों में मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे धर दबोचा
